लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने फिर एक बार लोहरदगा की धरती से चुनावी शंखनाद किया है. अमित शाह ने लोहरदगा पहुंचते ही सबसे पहले भगवान बिरसा, सिद्धो कान्हू, पांडेय गणपत राय सहित अन्य शहीदों को नमन किया.
'लोग सहयोग करें'
अपने संबोधन की शुरुआत जोहार के साथ की. अमित शाह ने लोहरदगा को याद करते हुए कहा कि वे साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी लोहरदगा से ही चुनावी शंखनाद किए थे. तब यहां पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. सामने कांग्रेस के प्रत्याशी भी मुकाबले में थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से पूर्ण बहुमत की सरकार मांगी थी. झारखंड के लोगों ने भाजपा का साथ देते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार देने का काम किया. एक बार फिर झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में यहां के लोग सहयोग करें.
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने लातेहार में उठाया धारा 370 और राम मंदिर का मुद्दा, कहा- सालों से अटका रही थी कांग्रेस
जीत दिलाने की अपील
अमित शाह ने लोहरदगा, बिशुनपुर और गुमला के भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील लोगों से की. अमित शाह ने कहा कि लोहरदगा की धरती ऐसे खनिज को देती है, जिसमें जंग नहीं लगता है. यहां के लोग भाजपा की सरकार बनाएं. जिसमें जंग नहीं लगेगा. विकास के जो काम अब तक शेष रह गए हैं, भाजपा उस काम को पूरा करने का काम करेगी.
'कांग्रेस ने दिया धोखा'
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने साफ लफ्जों में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यहां के लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है. लोगों को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि झारखंड के विकास में उसका क्या योगदान है. हेमंत सोरेन पर भी कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों ने झारखंड को लूटने का काम किया. जब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही तब तक झारखंड अलग राज्य नहीं बन सका. जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में बनी, सबसे पहले झारखंड को अलग राज्य का तोहफा देने का काम किया गया.
ये भी पढ़ें- ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता की अध्यक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- रेलवे को बेचने की हो रही साजिश
रघुवर दास की तारीफ
वहीं, अमित शाह ने रघुवर दास की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रघुवर दास ने झारखंड के विकास को गति दी है. भाजपा ने एक मजदूर को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. हम विकास के पक्षधर हैं और आगे भी इसी क्षेत्र में काम करते रहेंगे. अमित शाह ने अपनी चुनावी सभा के दौरान विपक्षी दलों को जमकर लताड़ते हुए झारखंड को बर्बाद करने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. जबकि विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को श्रेय देने का काम किया.