ETV Bharat / state

लोहरदगा में गरजे अमित शाह, कहा- कांग्रेस और जेएमएम ने लोगों के साथ किया है धोखा - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

गृह मंत्री अमित शाह ने फिर एक बार लोहरदगा की धरती से चुनावी शंखनाद किया. कार्यक्रम के दौरान शाह ने रघुवर दास की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रघुवर दास ने झारखंड के विकास को गति दी है. वहीं विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.

सभा में अमित शाह
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 5:39 PM IST

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने फिर एक बार लोहरदगा की धरती से चुनावी शंखनाद किया है. अमित शाह ने लोहरदगा पहुंचते ही सबसे पहले भगवान बिरसा, सिद्धो कान्हू, पांडेय गणपत राय सहित अन्य शहीदों को नमन किया.

चुनावी शंखनाद

'लोग सहयोग करें'
अपने संबोधन की शुरुआत जोहार के साथ की. अमित शाह ने लोहरदगा को याद करते हुए कहा कि वे साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी लोहरदगा से ही चुनावी शंखनाद किए थे. तब यहां पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. सामने कांग्रेस के प्रत्याशी भी मुकाबले में थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से पूर्ण बहुमत की सरकार मांगी थी. झारखंड के लोगों ने भाजपा का साथ देते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार देने का काम किया. एक बार फिर झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में यहां के लोग सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने लातेहार में उठाया धारा 370 और राम मंदिर का मुद्दा, कहा- सालों से अटका रही थी कांग्रेस

जीत दिलाने की अपील
अमित शाह ने लोहरदगा, बिशुनपुर और गुमला के भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील लोगों से की. अमित शाह ने कहा कि लोहरदगा की धरती ऐसे खनिज को देती है, जिसमें जंग नहीं लगता है. यहां के लोग भाजपा की सरकार बनाएं. जिसमें जंग नहीं लगेगा. विकास के जो काम अब तक शेष रह गए हैं, भाजपा उस काम को पूरा करने का काम करेगी.

'कांग्रेस ने दिया धोखा'

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने साफ लफ्जों में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यहां के लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है. लोगों को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि झारखंड के विकास में उसका क्या योगदान है. हेमंत सोरेन पर भी कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों ने झारखंड को लूटने का काम किया. जब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही तब तक झारखंड अलग राज्य नहीं बन सका. जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में बनी, सबसे पहले झारखंड को अलग राज्य का तोहफा देने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें- ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता की अध्यक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- रेलवे को बेचने की हो रही साजिश

रघुवर दास की तारीफ
वहीं, अमित शाह ने रघुवर दास की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रघुवर दास ने झारखंड के विकास को गति दी है. भाजपा ने एक मजदूर को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. हम विकास के पक्षधर हैं और आगे भी इसी क्षेत्र में काम करते रहेंगे. अमित शाह ने अपनी चुनावी सभा के दौरान विपक्षी दलों को जमकर लताड़ते हुए झारखंड को बर्बाद करने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. जबकि विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को श्रेय देने का काम किया.

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने फिर एक बार लोहरदगा की धरती से चुनावी शंखनाद किया है. अमित शाह ने लोहरदगा पहुंचते ही सबसे पहले भगवान बिरसा, सिद्धो कान्हू, पांडेय गणपत राय सहित अन्य शहीदों को नमन किया.

चुनावी शंखनाद

'लोग सहयोग करें'
अपने संबोधन की शुरुआत जोहार के साथ की. अमित शाह ने लोहरदगा को याद करते हुए कहा कि वे साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी लोहरदगा से ही चुनावी शंखनाद किए थे. तब यहां पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. सामने कांग्रेस के प्रत्याशी भी मुकाबले में थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से पूर्ण बहुमत की सरकार मांगी थी. झारखंड के लोगों ने भाजपा का साथ देते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार देने का काम किया. एक बार फिर झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में यहां के लोग सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने लातेहार में उठाया धारा 370 और राम मंदिर का मुद्दा, कहा- सालों से अटका रही थी कांग्रेस

जीत दिलाने की अपील
अमित शाह ने लोहरदगा, बिशुनपुर और गुमला के भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील लोगों से की. अमित शाह ने कहा कि लोहरदगा की धरती ऐसे खनिज को देती है, जिसमें जंग नहीं लगता है. यहां के लोग भाजपा की सरकार बनाएं. जिसमें जंग नहीं लगेगा. विकास के जो काम अब तक शेष रह गए हैं, भाजपा उस काम को पूरा करने का काम करेगी.

'कांग्रेस ने दिया धोखा'

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने साफ लफ्जों में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यहां के लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है. लोगों को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि झारखंड के विकास में उसका क्या योगदान है. हेमंत सोरेन पर भी कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों ने झारखंड को लूटने का काम किया. जब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही तब तक झारखंड अलग राज्य नहीं बन सका. जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में बनी, सबसे पहले झारखंड को अलग राज्य का तोहफा देने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें- ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता की अध्यक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- रेलवे को बेचने की हो रही साजिश

रघुवर दास की तारीफ
वहीं, अमित शाह ने रघुवर दास की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रघुवर दास ने झारखंड के विकास को गति दी है. भाजपा ने एक मजदूर को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. हम विकास के पक्षधर हैं और आगे भी इसी क्षेत्र में काम करते रहेंगे. अमित शाह ने अपनी चुनावी सभा के दौरान विपक्षी दलों को जमकर लताड़ते हुए झारखंड को बर्बाद करने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. जबकि विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को श्रेय देने का काम किया.

Intro:jh_loh_03_amit shah sabha_pkg_jh10011
स्टोरी- बनाएं भाजपा की सरकार, जंग नहीं लगेगी : अमित शाह
बाइट-अमित शाह, गृह मंत्री, भारत सरकार
एंकर- भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने फिर एक बार लोहरदगा की धरती से चुनावी शंखनाद किया है. अमित शाह ने लोहरदगा पहुंचते ही सबसे पहले भगवान बिरसा, सिद्धू-कान्हू, पांडे गणपत राय सहित अन्य शहीदों को नमन किया. अपने संबोधन की शुरुआत जोहार के साथ की. अमित शाह ने लोहरदगा को याद करते हुए कहा कि मैं साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी लोहरदगा से ही चुनावी शंखनाद कर चुका हूं. तब यहां पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. सामने कांग्रेस के प्रत्याशी भी मुकाबले में थे. मैंने यहां के लोगों से पूर्ण बहुमत की सरकार मांगी थी. झारखंड के लोगों ने भाजपा का साथ देते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार देने का काम किया. एक बार फिर झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में यहां के लोग सहयोग करें.


इंट्रो- अमित शाह ने लोहरदगा, विशुनपुर और गुमला के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील लोगों से की. अमित शाह ने कहा कि लोहरदगा की धरती ऐसे खनिज को देती है, जिसमें जंग नहीं लगता है. यहां के लोग भाजपा की सरकार बनाएं. जिसमें जंग नहीं लगेगा. विकास के जो काम अब तक शेष रह गए हैं, भाजपा उस काम को पूरा करने का काम करेगी. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने साफ लफ्जों में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यहां के लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है. लोगों को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि झारखंड के विकास में उसका क्या योगदान है. हेमंत सोरेन पर भी कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने साफ लफ्जों में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों ने झारखंड को लूटने का काम किया. जब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही तब तक झारखंड अलग राज्य नहीं बन सका. जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में बनी, सबसे पहले झारखंड को अलग राज्य का तोहफा देने का काम किया गया. अमित शाह ने रघुवर दास की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रघुवर दास ने झारखंड के विकास को गति दी है. भाजपा ने एक मजदूर को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. हम विकास के पक्षधर हैं और आगे भी इसी क्षेत्र में काम करते रहेंगे. अमित शाह ने अपने चुनावी सभा के दौरान विपक्षी दलों को जमकर लताड़ते हुए झारखंड को बर्बाद करने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. जबकि विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को श्रेय देने का काम किया.


Body:अमित शाह ने लोहरदगा, विशुनपुर और गुमला के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील लोगों से की. अमित शाह ने कहा कि लोहरदगा की धरती ऐसे खनिज को देती है, जिसमें जंग नहीं लगता है. यहां के लोग भाजपा की सरकार बनाएं. जिसमें जंग नहीं लगेगा. विकास के जो काम अब तक शेष रह गए हैं, भाजपा उस काम को पूरा करने का काम करेगी. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने साफ लफ्जों में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यहां के लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है. लोगों को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि झारखंड के विकास में उसका क्या योगदान है. हेमंत सोरेन पर भी कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने साफ लफ्जों में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों ने झारखंड को लूटने का काम किया. जब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही तब तक झारखंड अलग राज्य नहीं बन सका. जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में बनी, सबसे पहले झारखंड को अलग राज्य का तोहफा देने का काम किया गया. अमित शाह ने रघुवर दास की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रघुवर दास ने झारखंड के विकास को गति दी है. भाजपा ने एक मजदूर को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. हम विकास के पक्षधर हैं और आगे भी इसी क्षेत्र में काम करते रहेंगे. अमित शाह ने अपने चुनावी सभा के दौरान विपक्षी दलों को जमकर लताड़ते हुए झारखंड को बर्बाद करने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. जबकि विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को श्रेय देने का काम किया.


Conclusion:लोहरदगा की धरती से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनावी शंखनाद किया है. अमित शाह ने कहा कि लोहरदगा की धरती अल्मुनियम के रूप में एक ऐसे धातु या खनिज को देती है, जिसमें जंग नहीं लगता है. यहां के लोग भाजपा की सरकार बनाएं उसमें भी जंग नहीं लगेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.