लोहरदगा: आजसू ने फिर एक बार लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर अपना दावा किया है. पार्टी ने लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर परंपरा का दांव खेला है. आजसू ने साफ तौर पर कहा कि लोहरदगा विधानसभा सीट गठबंधन के तहत पिछले तीन चुनाव से आजसू की रही है. यहां से आजसू ही चुनाव लड़ेगी. इसके लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं.
लोहरदगा पहुंचे आजसू के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी और पूर्व डीआईजी सुबोध प्रसाद ने कहा कि लोहरदगा सीट को लेकर संशय की कोई स्थिति नहीं है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद ही होगी. इतना तय है कि लोहरदगा सीट आजसू की रही है और आजसू की ही रहेगी. लोहरदगा विधानसभा सीट पर उनकी दावेदारी पर कोई सवाल ही नहीं उठता.
चुनावी तैयारियों को गति देते हुए आजसू की ओर से शहर के हरमू रोड में लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ किया गया. आजसू के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी और पूर्व डीआईजी सुबोध प्रसाद, लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, आजसू नेत्री नीरू शांति भगत सहित अन्य लोगों ने परंपरागत रूप से कार्यालय का शुभारंभ किया. मौके पर सुबोध प्रसाद ने कहा कि लोहरदगा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर हम तैयार हैं. इसकी औपचारिक घोषणा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद होगी.
ये भी पढ़ें- रजरप्पा में काली पूजा के अवसर पर मां छिन्नमस्तिके की विशेष आराधना, तांत्रिकों ने की तंत्र-मंत्र की सिद्धि
जहां तक लोहरदगा के विधायक के भाजपा में शामिल होने का सवाल है तो किसी भी नेता को किसी भी दल में जाने की स्वतंत्रता है. इससे भाजपा और आजसू के गठबंधन और लोहरदगा सीट पर कोई भी फर्क पड़ने वाला नहीं है. अभी सुखदेव भगत ने पार्टी ज्वाइन ही की है. भाजपा ने अभी उन्हें टिकट नहीं दिया है. आने वाले वक्त में ही तस्वीर साफ हो पाएगी. विधानसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा पर सुबोध प्रसाद ने कहा कि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.