लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी आजसू ने महागठबंधन और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा हमला बोला है. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि इस बार महागठबंधन तार-तार हो जाएगा. जबकि एनडीए इस बार 65 प्लस का आंकड़ा पार करेगा. चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं. डॉ देवशरण भगत ने जेएमएम पर जनता के साथ धोखाधड़ी करने और वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.
आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कई सालों तक झारखंड की सत्ता में रही. इस दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं किया. जनता से जो वादा किया था उसे भी जेएमएम ने पूरा नहीं किया. जेएमएम ने किसी भी बड़ी समस्या या मुद्दों को हल करने का काम नहीं किया, जिसका परिणाम आज लोगों को भोगना पड़ रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सिर्फ सत्ता के लालच में जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है.
ये भी देखें- योजना एग्रीमेंट के लिए 4 प्रतिशत मांगते हैं नगर परिषद के अधिकारी, ठेकेदारों ने खोला मोर्चा
डॉ. देवशरण भगत ने साफ तौर पर जेएमएम और महागठबंधन को स्वार्थ का संगठन बताया. उन्होंने कहा कि यह सभी सिर्फ सत्ता पाने के लिए एकजुट हो रहे हैं. जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. आजसू पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और अपने सभी प्रत्याशियों के साथ विजयी होंगे.