लोहरदगा: पुलिस को लगातार धोखा देते हुए लोहरदगा पहुंच रहे लोगों के खिलाफ अब पुलिस-प्रशासन सख्त रवैया अपना रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिले के कुल 9 लोगों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इन पर पुलिस को धोखा देने और लॉकडाउन तोड़ने का आरोप है.
बता दें कि लोहरदगा जिले के सदर थाने में 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. लॉकडाउन के दौरान लोहरदगा से रांची और रांची से लोहरदगा आने-जाने के मामले में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. एमआई डिवीजन के कनीय अभियंता विकास कुमार पांडे के बयान पर यह प्राथमिकी दर्ज हुई है. कनीय अभियंता के बयान पर सदर थाने में कांड संख्या 95/2020 में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई. वहीं, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में मिला कोरोना से संक्रमित तीसरा मरीज, कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा
इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है. आरोपी 29 मार्च 2020 को मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी और बच्चों को रांची से बेड़ो होते हुए लोहरदगा लेकर आया था. इसके बाद 8 अप्रैल 2020 को वाहन चालक के माध्यम से दोपहिया वाहन भेजकर कई लोगों को लेकर लोहरदगा लौटा था.
पुलिस ने कनीय अभियंता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हिंदपीढ़ी के लोगों के संपर्क में आने के अलावा इन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी बात छुपाई थी. जब स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी हुई तो सभी लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए रांची रिम्स भेजे गए हैं.