लोहरदगा : लोहरदगा में आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी (Scam in Ayushman Bharat scheme) सामने आने के काफी समय बाद अब एक अस्पताल पर कार्रवाई (action on scam) की गई है, जबकि बाकी को तकनीकी कारणों से समय मिल गया है. इस गड़बड़ी का खुलासा तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट में हुआ था. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शहर के बाबा मठ के पास स्थित संजीवनी हॉस्पिटल और संजय गांधी पथ स्थित मां यशोदा हॉस्पिटल में लाखों रुपये की गड़बड़ी की गई है और आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जनारोग्य योजना AB-MJAY की राशि हड़पी गई है. जांच में कई और महत्वपूर्ण तथ्य जांच टीम को मिले हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में प्रधानमंत्री नहीं अब मुख्यमंत्री की 'JAY'! जानिए क्या है माजरा
संजीवनी हॉस्पिटल और मां यशोदा हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जनारोग्य योजना की राशि में हेराफेरी के शक में स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन की ओर से 12 सितंबर 2022 को अनुमंडल कार्यालय से पत्राचार किया गया था. जिसमें हॉस्पिटल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया गया था. इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस की प्रारंभिक जांच पूर्ण होने तक हॉस्पिटल को सील करने का निर्देश दिया था.
इसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी सनी कुमार दास, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. संजय कुमार, डॉ. डीके सिंह, पुलिस विभाग की ओर से सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव की टीम ने मौके पर पहुंचकर आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी करने के मामले में संजीवनी हॉस्पिटल को सील कर (Sanjeevani Hospital lohardaga sealed ) दिया. इसके बाद दूसरे हॉस्पिटल को सील करने से पहले तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दूसरे हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो सकी है. प्रशासन की टीम का कहना है कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.