लोहरदगा: जिला में पेशरार प्रखंड के जोबांग थाना पुलिस ने 17 हजार लीटर शराब बरामदगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार दो साल बाद धर दबोचा. आरोपी को बिहार स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया, आरोपी को जेल भेज दिया गया है. अवैध शराब कारोबार के इस मामले में पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी. आरोपी बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है.
दो थानों की टीम बनाकर की कार्रवाई
जिला के जोबांग थाना में विगत 11 जुलाई 2018 को शराब के अवैध कारोबार के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना अंतर्गत उर्दाना गांव निवासी अनुग्रह सिंह उर्फ अलियार के पुत्र उपेंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले को लेकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी के पास से 17 हजार लीटर अवैध शराब और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया था. एसपी प्रियंका मीणा को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी औरंगाबाद में है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर जोबांग थाना प्रभारी गौतम कुमार यादव ने टीम गठित करते हुए उर्दाना गांव भेजा. जहां पर कुटुंबा थाना बल के सहयोग से पुलिस ने आरोपी उपेंद्र कुमार सिंह को धर दबोचा. अब पुलिस इस मामले में अनुसंधान आगे बढ़ाएगी.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा: पिकनिक के दौरान दोस्तों ने साथी को बुरी तरह पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत
साल 2018 का है मामला
लोहरदगा में साल 2018 में अवैध शराब कारोबार के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी के आरोपी को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर 17 हजार लीटर शराब के अवैध कारोबार का आरोप है. आरोपी पिछले दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा.