लोहरदगा: लॉकडाउन की वजह से गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अपने परिवार की खुशी के लिए लोग कोई भी रिस्क लेने को तैयार हैं. यह रिस्क कई बार जानलेवा साबित हो जाता है. ऐसी ही एक घटना एक लकड़हारे के साथ हुई है. लकड़हारा अंधेरे में लकड़ी बेचने के लिए पहाड़ से नीचे एक गांव आ रहा था. तभी पुल से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार लोहरदगा में सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के शाहीघाट मुंगो-बिड़नी पहाड़ी पथ में कारी ढोलहा नाला में पुलिया से गिरकर लकड़हारे की मौत हो गई. जिसकी पहचान बिड़नी गांव निवासी तालिब अंसारी के बेटे फखरूद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. फखरूद्दीन अंसारी मोटरसाइकिल से लकड़ी लेकर उसे बेचने के लिए जा रहा था. इसी बीच शाहीघाट मुंगो-बिड़नी पथ पर कारी ढोलहा नाला के पास फखरूद्दीन अंसारी पुलिया से नीचे जा गिरा. जिसके बाद वह मोटरसाइकिल के नीच दबकर रह गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- रांची: जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, सुअर फार्म को किया ध्वस्त
इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसके शव को वहां से उठाकर बिड़नी गांव ले जाकर रखा गया और सेरेंगदाग थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद सेरेंगदाग थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का कहना है कि सड़क में नव निर्माण पुल को लेकर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था इसी वजह से घटना हुई है. ये इलाका जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र भी है. ऐसे में मामले की पुलिस गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है.