लोहरदगा: जिले में लगातार हो मवेशियों की चोरी हो रही है. इसे लेकर ग्रामीण चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गए थे. ग्रामीणों ने एक मवेशी चोर को शनिवार को पकड़ लिया, जिसके बाद उसे ग्रामीण कभी इस थाने तो कभी उस थाने घूमते रहे. पुलिस ग्रामीणों को यहां से वहां और वहां से यहां भेजती रही. थककर ग्रामीणों ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- लोहरदगा के कई गांवों में हाथियों का उत्पात, किसानों को पहुंचा रहे नुकसान
लगातार हो रही थी मवेशियों की चोरी
लोहरदगा जिले के पेशरार थाना अंतर्गत पहाड़ी गांव में लगातार मवेशियों की चोरी हो रही थी. कभी बकरी तो कभी बैल की चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान थे. इसी बीच ग्रामीणों को जानकारी मिली थी कि जावाखाड़ गांव का रहने वाला एक युवक मवेशियों की चोरी कर बेच रहा है. मवेशियों के चोरी के मामले में ग्रामीणों ने युवक को रंगे हाथ धर दबोचा, जिसके बाद युवक का हाथ पीछे से बांधकर उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर बगड़ू थाना ले गए, जहां पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि यह मामला पेशरार थाना क्षेत्र का है, इसे पेशरार थाना या किस्को थाना ले जाएं. जब ग्रामीण किस्को और पेशरार थाना पहुंचे तो कहा गया कि यह बगडू थाना का मामला है, जिसके बाद ग्रामीण परेशान हो गए और मामले की सूचना एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह को दे दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ ने बगड़ू थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि तत्काल चोर को अपने हिरासत में लेकर उसे किस्को थाना पुलिस के हवाले कर दें, जिसके बाद पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया.