लोहरदगा: गर्मी से बचने तालाब में नहाने के लिए गए 10 बच्चों में से एक बच्चा तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घंटों कोशिश के बाद गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि कुरैशी मोहल्ला निवासी इकबाल कुरैशी का बेटा अकबर कुरैशी अपने अन्य 9 दोस्तों के साथ शहरी क्षेत्र से सटे कुटमू के एक तालाब में नहाने गया था, जहां अचानक से वह डूब गया. इस बात की जानकारी साथ गए अन्य बच्चों ने अपने परिजनों को दी. इसके बाद सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई है.
बता दें कि पुलिस ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया. सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.