लोहरदगा और लातेहार की सीमा पर बोलेरो और ट्रक में टक्कर हुई है. 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कुड़ू और चंदवा थाना क्षेत्र के बीच महादेव मंडा मार्ग की घटना है.
घायलों के नाम
दिलेश्वर प्रजापति, भूषण प्रजापति, कृष्णा प्रजापति और रामकेश्वर महतो घाघरा, गुमला के निवासी हैं. दीपक प्रजापति, दिनेश्वर महतो और महावीर प्रजापति लोहरदगा के निवासी हैं. अरविंद प्रजापति और सुरेश महतो सिसई गुमला के निवासी हैं.