लोहरदगा: पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. लोहरदगा में बाइक चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 21 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. चोरों का यह गिरोह लोहरदगा, गुमला, लातेहार आदि क्षेत्रों से मोटरसाइकिल की चोरी किया करता था. साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल को खरीदने-बेचने का काम भी करता था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह को धर दबोचा.
ये भी पढ़ें- रांची में 4 बाइक चोर गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल बरामद
अलग-अलग क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी: लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. बाइक चोरी में संलिप्त कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. वहीं चोरों से 21 बाइक बरामद किया है. जिसमें यामाहा, पल्सर, केटीएम, हीरो आदि विभिन्न कंपनियों की 17 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटी शामिल है. बाइक चोरी में सक्रिय चोर गिरोह के सदस्य चोरी करके गिरोह में शामिल मैकेनिक के द्वारा मोडिफाई कर लोहरदगा और आसपास के जिले के अंचल और ग्रामीण क्षेत्र में सस्ते दामों में बेचते थे. पुलिस टीम द्वारा चडरा स्कूल के समीप बाइक से आ रहे दो युवक आनंद उरांव और नीरज उरांव को रोक कर पूछताछ की गई, इसके बाद राज खुलते गए. जिसके बाद लातेहार, घाघरा, सिसई और लोहरदगा शहर और विभिन्न गांव से कुल 21 बाइक बरामद की गई. गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है. जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा.
मोटरसाइकिल चोरी के बड़े गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस मामले में कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव निवासी आनंद उरांव, कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो गांव निवासी नीरज उरांव, नितेश उरांव, लोहरदगा थाना क्षेत्र के कैमो केन टोली निवासी बबलू उरांव, हिरही टोंगरी टोली निवासी छोटू बाखला, शुभम उरांव, ब्रह्मांडीहा करंज टोली निवासी विकास टाना भगत और कार्तिक उरांव को गिरफ्तार किया है.