लोहरदगा: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण की स्थिति कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने के बाद संक्रमण की जो भयावहता शुरू हुई थी, अब वह पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ और आम लोगों तक पहुंच चुकी है. सदर थाने में फिर एक बार पांच पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही सदर थाना में अब तक कुल 13 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो चुके हैं. लगातार पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अब तक सदर थाना, महिला थाना, एसटी-एससी थाना, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, बाल थाना आदि को सील किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, विस कमेटी की अधिसूचना में संशोधन का किया आग्रह
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
देखते ही देखते जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 99 हो चुकी है. यहां पर कोरोना पॉजिटिव के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं. लोहरदगा के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां पर 55 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. शहर के कई इलाके पहले से ही कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं. इन क्षेत्रों में किसी को आने जाने की अनुमति नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के मुखिया भी कोरोना वायरस का इलाज रांची में करा रहे हैं. कई पुलिसकर्मी और मेडिकल स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित हैं. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. एक बार फिर लॉकडाउन की मांग भी तेज होने लगी है.