लोहरदगा: हिंदपीढ़ी से संबंध रखने वाले 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, रिपोर्ट नेगेटिव आते ही 6 में से 5 लोगों को जेल भेज दिया गया. जबकि एक व्यक्ति को और जेल भेजा जाएगा.
बता दें कि मेडिकल पास के बहाने रांची के हिंदपीढ़ी से वाहन चालक के साथ लोहरदगा आए सात में से 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जिन 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, उनमें से एक बच्ची को छोड़ पांच लोगों को सदर थाना पुलिस ने जेल भेज दिया. विगत 15 अप्रैल को मेडिकल पास के माध्यम से शहरी क्षेत्र के एक वाहन चालक ने रांची के हिंदपीढ़ी से खुद के साथ सात लोगों को लेकर लोहरदगा आ गया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की सहायता से एक शिशु सहित 7 लोगों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. लंबे समय से इनके जांच रिपोर्ट का इंतजार था. रांची रिम्स से प्राप्त जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 6 लोगों को डिस्चार्ज करने का अनुरोध किया. जिसमें से बच्चे को छोड़कर अन्य बचे पांच लोगों को जेल भेजा जा सके.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में तैयार होने लगी विकास की बुनियाद, ईट भट्ठों में काम शुरू
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने इन छह लोगों को सदर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. जिसके बाद बच्ची को छोड़कर सभी पांच लोगों को जेल भेज दिया गया है. जबकि एक व्यक्ति को अभी भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिसे शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा. इस व्यक्ति की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, इस वजह से इसे शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा.