लोहरदगा: जेईई मेंस में ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली अनुसूचित जनजाति समुदाय की तीन छात्राओं ने सफलता हासिल की है. तीनों छात्राएं एकलव्य सह आश्रम विद्यालय की है. कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस विद्यालय की छह छात्राएं जेईई मेंस की परीक्षा में शामिल हुईं थीं, जिसमें 3 को सफलता मिली है. पहले ही प्रयास में छात्राओं के सफल होने से विद्यालय प्रबंधन भी काफी खुश है. छात्राएं आगे की परीक्षा को लेकर तैयारी में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:- जब सरकार ने नहीं सुनी गुहार, तो खुद उठा ली कुदाल, बना डाली 2 किमी लंबी सड़क
सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली हैं छात्राएं
एकलव्य सह आश्रम विद्यालय का संचालन सदर प्रखंड के कुजरा गांव में किया जाता है. विद्यालय का संचालन बुद्ध शैक्षणिक विकास परिषद की ओर से किया जाता है. 12वीं के प्रथम बैच की छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें इस विद्यालय की तीन छात्राओं को जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता मिली है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ली जाने वाली जेईई मेंस की परीक्षा में इस विद्यालय की छात्रा जूली तिर्की, ममता कुमारी और प्रियंका कुमारी ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. तीनों छात्राएं बेहद दूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आती हैं. अनुसूचित जनजाति समुदाय से संबंध रखने वाली तीनों छात्राओं की सफलता से हर कोई खुश हैं. वहीं विद्यालय का भी हौसला बुलंद है.