लोहरदगा: जिले में नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर हमला बोला है. यह घटना लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना अंतर्गत शाहीघाट की है. नक्सलियों ने पुलिस टीम पर ग्रेनेड से हमला किया है. इस घटना में जिला पुलिस बल का एक जवान और सैफ का एक जवान घायल हुआ है. घायलों में जिला पुलिस बल का हवलदार उपेंद्र कुमार सिंह और सैफ का हवलदार अंजनी कुमार पांडे शामिल है.
मौके पर खुद एसपी प्रियंका मीना, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंच चुकी है. घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा है. पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस की टीम लगातार अभियान चला रही है. घटना के बाद एक जवान गायब हो गया था, जिसे तलाश कर लिया गया है. वह जवान सुरक्षित है. फिलहाल, इस घटना में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें गोली लगी है.