ETV Bharat / state

लोहरदगा: छह केंद्रों पर दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, पहले चरण में 2530 लोगों को लगेगा टीका

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:31 PM IST

लोहरदगा जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रारंभ किया जाएगा. पहले चरण में 2530 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाना है. इसके लिए डाटा तैयार कर लिया गया है.

2530 people will get corona vaccine in first phase in lohardaga
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार

लोहरदगा: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग अब वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन उपलब्ध होगी, वैसे ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी एमओआईसी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन को लेकर अपने आपको तैयार बताया है. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने पूरी तैयारियों की जानकारी ईटीवी भारत के साथ साझा की है.

जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार

इसे भी पढ़ें- सरायकेला के लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत, सड़क पर दो कबूतर मरे मिलने से चर्चा का बाजार गर्म


पहले चरण में 2530 स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा वैक्सीन
जिले में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. इसे लेकर अब तक 2530 स्वास्थ्य कर्मियों का चयन किया गया है. अंतिम समय तक इस संख्या में बदलाव हो सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सरकारी चिकित्सक, चिकित्सा कर्मियों के अलावा हिंडालको कंपनी के चिकित्सक भी शामिल हैं. इसके लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोहरदगा जिले में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का पहला चरण होना है. इसमें स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सशस्त्र बलों को भी टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. सशस्त्र बलों को वहीं पर पदस्थापित मेडिकल टीम की ओर से टीका दिया जाएगा. सिर्फ दवा की आपूर्ति जिला मेडिकल टीम करेगी. पहले चरण में सिर्फ सूचीबद्ध चिकित्सा कर्मियों को ही टीका दिया जाएगा. सभी चिकित्सा कर्मियों, सरकारी और निजी स्वास्थ्य कर्मियों, हिंडालको कंपनी के चिकित्सक के टीम के सभी लोगों का डाटा तैयार कर लिया गया है.

टीकाकरण केंद्र में आवश्यक मापदंडों की जांच के लिए एक जांच टीम भी बनाई गई है. जिसमें एक दंडाधिकारी और पुलिस को भी शामिल किया गया है. इस टीकाकरण के प्रचार-प्रसार के लिए सभी एनजीओ, धार्मिक संगठनों, स्वयं सेवक दल को भी शामिल करने की बात कही गई है. टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. जिसमें सभी सूचीबद्ध लोगों को टिका दिया जाएगा. टीकाकरण में शामिल किए जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पहले ही सूचना दी जाएगी.

लोहरदगा: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग अब वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन उपलब्ध होगी, वैसे ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी एमओआईसी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन को लेकर अपने आपको तैयार बताया है. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने पूरी तैयारियों की जानकारी ईटीवी भारत के साथ साझा की है.

जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार

इसे भी पढ़ें- सरायकेला के लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत, सड़क पर दो कबूतर मरे मिलने से चर्चा का बाजार गर्म


पहले चरण में 2530 स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा वैक्सीन
जिले में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. इसे लेकर अब तक 2530 स्वास्थ्य कर्मियों का चयन किया गया है. अंतिम समय तक इस संख्या में बदलाव हो सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सरकारी चिकित्सक, चिकित्सा कर्मियों के अलावा हिंडालको कंपनी के चिकित्सक भी शामिल हैं. इसके लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोहरदगा जिले में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का पहला चरण होना है. इसमें स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सशस्त्र बलों को भी टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. सशस्त्र बलों को वहीं पर पदस्थापित मेडिकल टीम की ओर से टीका दिया जाएगा. सिर्फ दवा की आपूर्ति जिला मेडिकल टीम करेगी. पहले चरण में सिर्फ सूचीबद्ध चिकित्सा कर्मियों को ही टीका दिया जाएगा. सभी चिकित्सा कर्मियों, सरकारी और निजी स्वास्थ्य कर्मियों, हिंडालको कंपनी के चिकित्सक के टीम के सभी लोगों का डाटा तैयार कर लिया गया है.

टीकाकरण केंद्र में आवश्यक मापदंडों की जांच के लिए एक जांच टीम भी बनाई गई है. जिसमें एक दंडाधिकारी और पुलिस को भी शामिल किया गया है. इस टीकाकरण के प्रचार-प्रसार के लिए सभी एनजीओ, धार्मिक संगठनों, स्वयं सेवक दल को भी शामिल करने की बात कही गई है. टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. जिसमें सभी सूचीबद्ध लोगों को टिका दिया जाएगा. टीकाकरण में शामिल किए जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पहले ही सूचना दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.