लोहरदगा: अंधविश्वास के चक्कर में 3 लोगों को जलाकर मार डालने के मामले में अदालत ने 22 अभियुक्तों को दोषी करार दिया है. दोषियों को 8 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के चिपो ठेकाटोली में 17 अप्रैल 2016 को एक ही परिवार के 3 लोगों को जिंदा जला दिया गया था.
गोवर्धन उरांव पर ग्रामीणों का आरोप था कि वो ओझागुनी करता था. इसके बाद घटना में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया. आग इतनी तेज थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों को आग पर काबू पाने में 24 घंटे लग गए थे.
घटना में एक ही परिवार के गोवर्धन उरांव, मादो भगताईन और सुखमनिया भगताईन की मौत हो गई. कैरो थाना पुलिस ने कांड संख्या 9/16 के तहत मामला दर्ज किया. अदालत ने लगभग 3 साल तक ट्रायल के बाद दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 22 लोगों को मामले में दोषी पाया है.