लोहरदगा: देशभर के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों का लगातार अपने गांव और अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है. मजदूरों को लौटने को लेकर सरकार की ओर से भी कई प्रबंध किए गए हैं.
बता दें कि मजदूरों को रेल सेवा और बस सेवा के माध्यम से उनके शहर और गांव तक पहुंचाया जा रहा है. इस क्रम में मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है. संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ अन्य मजदूरों को भी जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं. लोहरदगा जिले में छत्तीसगढ़ के 21 मजदूरों को बस के माध्यम से वापस लाया गया. जिला प्रशासन के जरिए इन मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई. वहीं, थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें- 26 जुलाई को नीट और 18 से 23 जुलाई तक होंगी जेईई परीक्षाएं
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मजदूरों की निगरानी कर रही है. मजदूरों को घर में भी अलग रहने और होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों का पालन करने को कहा जा रहा है. अपने परिवार से मिलकर मजदूर काफी खुश हैं. वहीं, मजदूरों ने सरकार का धन्यवाद भी किया. फिलहाल क्वॉरेंटाइन में रहना ही सभी के लिए बेहतर है.