ETV Bharat / state

18 बच्चें कोटा से पहुंचे लोहरदगा, माता-पिता के दिल को मिली तसल्ली - लोहरदगा बीएस कॉलेज स्टेडियम में छात्रों की हुई जांच

लोहरदगा के 18 बच्चे कोटा में लंबे समय से फंसे हुए थे. आखिरकार यह बच्चे सरकार की पहल पर अपने-अपने घर पहुंच गए. आवश्यक प्रक्रिया और जांच के बाद इन्हें सुरक्षित रूप से उनके घरों तक पहुंचाया गया. अपने बच्चों को देखकर माता-पिता की आंखें छलक आई थी.

18 children reached Lohardaga
18 बच्चें पहुंचे लोहरदगा
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:09 PM IST

लोहरदगा: लोहरदगा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाने के लिए राजस्थान के कोटा गए विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थी देर रात लोहरदगा पहुंचे. झारखंड सरकार के प्रयास से लोहरदगा आने वाले सभी 18 विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई.

18 बच्चें पहुंचे लोहरदगा

बता दें कि कोटा से रेल मार्ग के जरिए अन्य विद्यार्थियों के साथ लोहरदगा के 18 विद्यार्थी रांची के हटिया स्टेशन पहुंचे. सभी बच्चों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुरक्षित बस से लोहरदगा बीएस कॉलेज स्टेडियम लाया गया. यहां पहुंचने पर फिर से सभी विद्यार्थियों को मेडिकल जांच के बाद 14 दिनों तक होम कॉरेंटाइन में रहने की हिदायत के साथ घर जाने की अनुमति मिली. विद्यार्थियों को बीएस कॉलेज स्टेडियम से उनके घर तक अपनी निगरानी में पहुंचाने के लिए प्रशासन अपनी ओर से तैयारी की गई थी. बीएस कॉलेज स्टेडियम में विद्यार्थियों के इंतजार में उपायुक्त आकांक्षा रंजन, पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, एसडीओ ज्योति कुमारी झा, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार से लेकर पुलिस और प्रशासन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- देवघर में फिर मिले 2 कोरोना मरीज, दोनों के गांवों को किया गया सील

लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक राजस्थान के कोटा में फंसे हुए बच्चों के वापस घर लौटने पर अट्ठारह बच्चों के माता-पिता के दिल को तसल्ली मिल गई. वहीं, बच्चों ने भी कहा कि अपने शहर पहुंचकर अब अच्छा लग रहा है.

लोहरदगा: लोहरदगा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाने के लिए राजस्थान के कोटा गए विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थी देर रात लोहरदगा पहुंचे. झारखंड सरकार के प्रयास से लोहरदगा आने वाले सभी 18 विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई.

18 बच्चें पहुंचे लोहरदगा

बता दें कि कोटा से रेल मार्ग के जरिए अन्य विद्यार्थियों के साथ लोहरदगा के 18 विद्यार्थी रांची के हटिया स्टेशन पहुंचे. सभी बच्चों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुरक्षित बस से लोहरदगा बीएस कॉलेज स्टेडियम लाया गया. यहां पहुंचने पर फिर से सभी विद्यार्थियों को मेडिकल जांच के बाद 14 दिनों तक होम कॉरेंटाइन में रहने की हिदायत के साथ घर जाने की अनुमति मिली. विद्यार्थियों को बीएस कॉलेज स्टेडियम से उनके घर तक अपनी निगरानी में पहुंचाने के लिए प्रशासन अपनी ओर से तैयारी की गई थी. बीएस कॉलेज स्टेडियम में विद्यार्थियों के इंतजार में उपायुक्त आकांक्षा रंजन, पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, एसडीओ ज्योति कुमारी झा, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार से लेकर पुलिस और प्रशासन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- देवघर में फिर मिले 2 कोरोना मरीज, दोनों के गांवों को किया गया सील

लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक राजस्थान के कोटा में फंसे हुए बच्चों के वापस घर लौटने पर अट्ठारह बच्चों के माता-पिता के दिल को तसल्ली मिल गई. वहीं, बच्चों ने भी कहा कि अपने शहर पहुंचकर अब अच्छा लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.