लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में रविवार को एक साथ 13 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 155 हो चुकी है. हालांकि 66 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं. लगातार संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. लोहरदगा में 1 दिन में इतने मरीज पहले कभी भी नहीं मिले थे.
शहरी क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
लोहरदगा के शहरी क्षेत्र में काफी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. शहर के अपर बाजार, ईस्ट गोला रोड, लहेरी मुहल्ला, राणा चौक, थाना मोड सहित अन्य इलाकों में संक्रमित मरीजों की बाढ़ आ चुकी है. सदर प्रखंड कॉलोनी में भी कोरोना वायरस के कई मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले के ज्यादातर शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं. प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी को भी आने-जाने की की अनुमति नहीं है. शहर के रिहायशी इलाकों में लगातार संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. प्रतिबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष टीम भेजकर संदिग्ध लोगों और संक्रमित लोगों के कॉटेक्ट में आए हुए लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है. जिले में अब तक पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, प्रवासी मजदूर, व्यवसाई, शिक्षक और शिक्षा विभाग से जुड़े हुए लोग भी संक्रमित हो चुके हैं. शहर में लगातार संक्रमण के मामले सामने आने की वजह से अब विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा: दो पुलिस पदाधिकारी समेत छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
एक दिन में मिले अब तक का सर्वाधिक मरीज
लोहरदगा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या ने जिले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक ही दिन में 13 नए संक्रमित मरीज शहरी क्षेत्र में पाए गए हैं. लोहरदगा में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 155 हो चुकी है. हालांकि 66 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. शहरी क्षेत्र में लगातार संक्रमित मरीज पाए जाने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.