लातेहार: यूथ कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने पलामू जोन के साथ-साथ लातेहार और पलामू जिले के सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद बरवाडीह में सोशल मीडिया टीम की बैठक हुई. बैठक में यूथ कांग्रेस के रांची विधानसभा अध्यक्ष पंचम सिंह भी शामिल हुए.
बैठक के दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने राज्य की हेंमत सरकार के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने को लेकर उठा रहे सारे ऐतिहासिक कदमों का स्वागत किया है. यूथ कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता और पंचम सिंह ने प्रवासी मजदूरों को उनके पंचायत क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने को लेकर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान सर्वे कराने और सरकार का ध्यान आकर्षित कराने को लेकर अभियान चलाने की भी बात कही. ताकि मजदूरों को रोजगार के अभाव में यहां से पलायन ना करना पड़े.