लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मासीयातू गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान सुनीता देवी के रूप में हुई है. महिला का शव उसके घर में स्थित दुकान के पास बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Murder in Bokaro: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, घर के पास ही शव को दफनाया, ऐसे खुला राज
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का पति प्रमोद कुमार गुप्ता का दुकान अपने घर के पास ही है. पति के घर से बाहर जाने पर महिला के द्वारा ही दुकान का संचालन किया जाता था. महिला के परिजन सुरेश प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को महिला का पति प्रमोद गुप्ता बाजार करने गांव से बाहर गए थे. जब देर रात वह अपने घर लौटे और पत्नी को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा के पास जा कर देखा तो पाया कि दरवाजा खुला हुआ है. जब वह घर के अंदर गए तो पाया कि उनकी पत्नी लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरी हुई है. इस स्थिति को देखकर वह चिल्लाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग भी दौड़े. महिला को लहूलुहान हालत में देखकर लोगों ने उसे उठाना चाहा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
दुकान से था पैसा गायब: महिला की हत्या के बाद अपराधियों ने दुकान से सारा पैसा भी निकाल लिया था. दुकान का गल्ला खुला हुआ था और उसमे से सारे पैसे गायब थे. शव के बगल में दो नए चाकू भी पड़े हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं चाकुओं से महिला का गला रेता गया होगा. ये भी कहा जा रहा है कि महिला की हत्या के बाद अपराधियों ने दुकान के सारे पैसे निकालकर भाग गए होंगे.
पुलिस को दी गई सूचना: इधर, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने हत्याकांड की सूचना बालूमाथ पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.