लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम में रविवार को खेत में काम कर रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. इस घटना में 58 वर्षीय महिला सरस्वती देवी की मौत हो गई (woman dies due to bee bite in Latehar). जबकि चार अन्य लोग मधुमक्खियों के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में निखिल उरांव, सलोनी कुमारी, सागर उरांव और सूरज उरांव शामिल हैं. सभी बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव के कटई टोला रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: शिकंजे में हैवानः दुष्कर्म के बाद बनाया नाबालिग का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर करता था यौन शोषण
बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में लोग अपने टमाटर के खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक वहां मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस दौरान मधुमक्खियां खेत में काम कर रहे लोगों को काटने लगीं. अचानक मधुमक्खियों के हमले से खेत में काम कर रहे मजदूर इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाने लगे, लेकिन तब तक मधुमक्खियों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया. घटना में सरस्वती देवी बेहोश होकर गिर गई. बाद में मधुमक्खियों का प्रकोप कम हुआ तो स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सरस्वती देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का प्राथमिक इलाज किया.
घायलों की स्थिति भी चिंताजनक: मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए चार लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सभी का इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है. हालांकि मधुमक्खियों ने इस दौरान कुछ अन्य लोगों को भी काटा है, परंतु वे लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बन गया है.