लातेहार: जिले में रफ्तार की कहर फिर एक एक जान ले ली. जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित एनएच-99 पर तेज रफ्तार से जा रही कार ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लगभग 2 घंटे तक एनएच-99 को जाम रखा.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय निवासी पदमा देवी सड़क के किनारे चल रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर महिला को टक्कर मार दी. कार के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल स्थानीय लोगों ने बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीरता स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और सीएम हेमंत सोरेन ने गांधी जी को किया नमन, चरखा चलाकर बापू को दी श्रद्धांजलि
घटना के बाद लोगों ने किया सड़क जाम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने एनएच-99 को जाम कर दिया और उचित मुआवजा की मांग करने लगे. लगभग 2 घंटे जाम रहने के बाद पुलिस अधिकारी दीप नारायण सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. बाद में मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं देने के साथ-साथ तत्काल अंबेडकर आवास देने का आश्वासन दिया. उसके बाद लोग शांत हुए. लातेहार जिले में सड़क सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ाते हुए घनी आबादी वाले इलाकों से भी वाहन काफी तेज गति से गुजरते हैं. ऐसे में दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है.