ETV Bharat / state

लातेहार: तालाब से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - लातेहार में महिला की हत्या

कुमानडी गांव के निकट स्थित एक तालाब में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई.ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मनिका पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dead-body-of-the-woman-recovered-from-the-pond-in-latehar
तालाब से बरामद हुआ युवती का शव
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 2:10 PM IST

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमानडी गांव के निकट स्थित एक तालाब में एक युवती का शव बरामद हुआ है. शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया. हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पाई है.

दरअसल, मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने गांव से थोड़ी दूर पर स्थित तालाब में एक शव को देखा. इसके बाद ग्रामीणों की ओर से हल्ला मचाने पर आसपास के कई ग्रामीण वहां जुट गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मनिका पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर जयदीप बोस और प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम तालाब के पास पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

क्षत विक्षत हो गया था शव

युवती का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कई दिन पहले ही कर बॉडी को तालाब में फेंक दिया गया होगा. शव के गले में कपड़े की रस्सी भी बंधी हुई थी.

नहीं हो सकी पहचान

मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस की टीम पूरी घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा. कई लोग इसे दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला बता रहे हैं.

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमानडी गांव के निकट स्थित एक तालाब में एक युवती का शव बरामद हुआ है. शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया. हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पाई है.

दरअसल, मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने गांव से थोड़ी दूर पर स्थित तालाब में एक शव को देखा. इसके बाद ग्रामीणों की ओर से हल्ला मचाने पर आसपास के कई ग्रामीण वहां जुट गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मनिका पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर जयदीप बोस और प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम तालाब के पास पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

क्षत विक्षत हो गया था शव

युवती का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कई दिन पहले ही कर बॉडी को तालाब में फेंक दिया गया होगा. शव के गले में कपड़े की रस्सी भी बंधी हुई थी.

नहीं हो सकी पहचान

मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस की टीम पूरी घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा. कई लोग इसे दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.