ETV Bharat / state

पलामू टाइगर रिजर्व में जंगली हाथी की मौत, वन अधिकारी रेस - forest department

लातेहार में एक हाथी की मौत की खबर है. हालांकि वन विभाग अभी इस पर कुछ भी विस्तार से नहीं बता पा रहा है. घटना गारू वन क्षेत्र की है, जो कि Palamu Tiger Reserve एरिया में पड़ता है.

Wild elephant died in Palamu Tiger Reserve in latehar
Wild elephant died in Palamu Tiger Reserve in latehar
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 11:02 PM IST

लातेहारः जिले के गारू वन क्षेत्र में स्थित फुलहर जंगल में एक जंगली हाथी की मौत (elephant died in latehar)की सूचना मिली है. घटनास्थल पलामू टाइगर रिजर्व(Palamu Tiger Reserve)एरिया में है. हालांकि हाथी की मौत( elephant died in latehar) कैसे हुई इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. घटनास्थल काफी घने जंगलों में अवस्थित है. इसी कारण इस संबंध में अभी विशेष जानकारी नहीं मिल पा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग(forest department) के अधिकारियों को सोमवार की शाम सूचना मिली कि गारू वन क्षेत्र के पूर्वी इलाके में स्थित फुलहर जंगल में एक जंगली हाथी मृत(elephant died in latehar) अवस्था में पाया गया है. इस सूचना के बाद वन विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वनकर्मी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. विभागीय सूत्र हाथी की मौत की पुष्टि भी कर रहे हैं. हालांकि वन विभाग(forest department) के वरीय अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार की सुबह ही इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथी की मौत की सूचना उन्हें भी मिली है, परंतु घने जंगलों में घटनास्थल होने के कारण सोमवार को पोस्टमार्टम संभव नहीं है. मंगलवार की सुबह मेडिकल टीम के द्वारा मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उसके बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है.

कुछ दिन पूर्व ही एक हाथी की हुई थी मौतः बताते चलें कि जिले के बरियातू प्रखंड में कुछ दिन पूर्व ही एक जंगली हाथी की मौत हो गई थी. हाथी की मौत के बाद अपराधियों ने मृत हाथी के दांत को भी काटकर ले भागे थे. हालांकि वन विभाग के द्वारा इस घटना के उद्भेदन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी रेस हो गए हैं.

लातेहारः जिले के गारू वन क्षेत्र में स्थित फुलहर जंगल में एक जंगली हाथी की मौत (elephant died in latehar)की सूचना मिली है. घटनास्थल पलामू टाइगर रिजर्व(Palamu Tiger Reserve)एरिया में है. हालांकि हाथी की मौत( elephant died in latehar) कैसे हुई इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. घटनास्थल काफी घने जंगलों में अवस्थित है. इसी कारण इस संबंध में अभी विशेष जानकारी नहीं मिल पा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग(forest department) के अधिकारियों को सोमवार की शाम सूचना मिली कि गारू वन क्षेत्र के पूर्वी इलाके में स्थित फुलहर जंगल में एक जंगली हाथी मृत(elephant died in latehar) अवस्था में पाया गया है. इस सूचना के बाद वन विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वनकर्मी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. विभागीय सूत्र हाथी की मौत की पुष्टि भी कर रहे हैं. हालांकि वन विभाग(forest department) के वरीय अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार की सुबह ही इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथी की मौत की सूचना उन्हें भी मिली है, परंतु घने जंगलों में घटनास्थल होने के कारण सोमवार को पोस्टमार्टम संभव नहीं है. मंगलवार की सुबह मेडिकल टीम के द्वारा मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उसके बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है.

कुछ दिन पूर्व ही एक हाथी की हुई थी मौतः बताते चलें कि जिले के बरियातू प्रखंड में कुछ दिन पूर्व ही एक जंगली हाथी की मौत हो गई थी. हाथी की मौत के बाद अपराधियों ने मृत हाथी के दांत को भी काटकर ले भागे थे. हालांकि वन विभाग के द्वारा इस घटना के उद्भेदन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी रेस हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.