लातेहारः रविवार देर रात जंगली जानवरों ने सदर थाना क्षेत्र के लेधपा गांव निवासी विनोद सिंह खरवार की 6 बकरियों को अपना शिकार बना लिया. जिला में जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण डरे हुए हैं और वो इसे तेंदुए की करतूत बता रहे हैं. गांव में तेंदुआ होने की आशंका पर लोग डरे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Elephants Terror in Jharkhand: झारखंड में हाथियों के आतंक से दहशत, चंद घंटों में 6 को उतारा मौत के घाट
लातेहार में जंगली जानवरों का हमला की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लेधपा गांव निवासी विनोद सिंह अपनी बकरियों को बांधकर घर में सो रहे थे. इसी बीच देर रात बकरियों के मिमियाने की तेज आवाज सुनकर वो बाड़े में गए तो देखा कि उनकी बकरियों को जंगली जानवर अपना शिकार बना रहे हैं. इसके बाद विनोद सिंह हल्ला मचाने लगे, जिससे आसपास के ग्रामीण भी वहां जमा हुए. ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाए जाने के बाद जंगली जानवर वहां से बकरियों को लेकर भाग गए, जानवरों के हमले से 6 बकरियों की मौत हो गई.
ग्रामीण बता रहे तेंदुआ का हमलाः समाजसेवी और आजसू नेता श्रवण पासवान ने बताया कि जिन जानवरों ने बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला है, वो तेंदुए की तरह लग रहे थे. उन्होंने कहा कि लगभग 5 से 6 की संख्या में तेंदुआ की तरह दिखने वाले जंगली जानवर विनोद सिंह के बाड़ा में हमला किया. ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाए जाने के बाद जानवर भाग गए, नहीं तो जंगली जानवरों के द्वारा कई अन्य बकरियों को भी मार दिया जाता या ग्रामीणों पर भी झपट पड़ता. उन्होंने बताया कि सुबह कुछ बकरियों के अवशेष गांव से दूर खेत में मिला. वहीं दो बकरियों को जानवरों ने मार तो डाला था परंतु उसे अपने साथ नहीं ले जा सके.
वन विभाग से मुआवजे की मांगः ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी है. ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवरों के द्वारा लगातार उनके पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा देने के साथ-साथ जंगली जानवरों से बचाव के लिए उचित उपाय करने की भी मांग की है. इधर वन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.
एक बार फिर ग्रामीणों में तेंदुआ को लेकर दहशतः रविवार रात विनोद सिंह के घर में जंगली जानवरों के हमला और बकरियों के मारे जाने की घटना के बाद गांव में एक बार फिर से तेंदुआ की अफवाह फैल गयी है. जिससे ग्रामीण एक बार फिर से खौफ में आ गए हैं. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि जिन जंगली जानवरों ने बकरियों पर हमला किया वो किस प्रजाति के जानवर थे. लेकिन ग्रामीण उन जानवरों को तेंदुआ समझ रहे हैं. बता दें कि इस प्रकार के जंगली जानवरों का आतंक जिला के चंदवा, बरियातू, बरवाडीह, लातेहार समेत अन्य प्रखंडों में बढ़ता जा रहा है.