ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार - ETV Jharkhand

लातेहार में illicit relationship के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को कुएं में फेंक दिया. हालांकि, पुलिस ने महिला का शव बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पति ने पत्नी कि हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था.

Wife murdered in Latehar
Wife murdered in Latehar
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 8:24 PM IST

लातेहार: जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में संदीप टोप्पो नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी राधा की हत्या (Wife murdered in Latehar) कर शव को कुएं में डाल दिया था. घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया और आरोपी पति संदीप टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि संदीप टोप्पो को शक था कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक शख्स से अवैध संबंध (suspicion of illicit relationship) है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद के पॉश इलाके में कुएं में मिला शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

पति पत्नी में अक्सर होते थे झगड़े: अवैध संबंध के मामले को लेकर अक्सर पति पत्नी में झगड़े भी होते रहते थे. जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम दोनों में जमकर लड़ाई हुई. इसी दौरान गुस्साए पति ने अपनी पत्नी राधा लकड़ा को डंडे से बुरी तरह पीट दिया. इस दौरान राधा देवी को गंभीर चोटें लगी और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद संदीप ने साक्ष्य को छुपाने की नीयत से शव को कुएं में डाला दिया.

ऐसे हुआ खुलासा: अचानक राधा देवी के गायब हो जाने की घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ था. इसी बीच राधा देवी के परिजन संदीप के घर पहुंचे और राधा के बारे में पूछताछ करने लगे. पहले तो संदीप कुछ भी बताने से इनकार करता रहा लेकिन, जब पुलिस बुलाने की धमकी दी गई तो उसने स्वीकार कर लिया कि राधा देवी को उसने कुएं में डाल दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद बुधवार को डीएसपी राजेश कुजूर के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कुएं से मृत महिला का शव बाहर निकाला. उसके बाद आरोपी संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.

लातेहार: जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में संदीप टोप्पो नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी राधा की हत्या (Wife murdered in Latehar) कर शव को कुएं में डाल दिया था. घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया और आरोपी पति संदीप टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि संदीप टोप्पो को शक था कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक शख्स से अवैध संबंध (suspicion of illicit relationship) है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद के पॉश इलाके में कुएं में मिला शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

पति पत्नी में अक्सर होते थे झगड़े: अवैध संबंध के मामले को लेकर अक्सर पति पत्नी में झगड़े भी होते रहते थे. जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम दोनों में जमकर लड़ाई हुई. इसी दौरान गुस्साए पति ने अपनी पत्नी राधा लकड़ा को डंडे से बुरी तरह पीट दिया. इस दौरान राधा देवी को गंभीर चोटें लगी और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद संदीप ने साक्ष्य को छुपाने की नीयत से शव को कुएं में डाला दिया.

ऐसे हुआ खुलासा: अचानक राधा देवी के गायब हो जाने की घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ था. इसी बीच राधा देवी के परिजन संदीप के घर पहुंचे और राधा के बारे में पूछताछ करने लगे. पहले तो संदीप कुछ भी बताने से इनकार करता रहा लेकिन, जब पुलिस बुलाने की धमकी दी गई तो उसने स्वीकार कर लिया कि राधा देवी को उसने कुएं में डाल दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद बुधवार को डीएसपी राजेश कुजूर के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कुएं से मृत महिला का शव बाहर निकाला. उसके बाद आरोपी संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.