लातेहारः झारखंड सरकार के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि विस्तार का प्रस्ताव रद्द (extension of Firing Range cancelled) किए जाने के बाद पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बन गया है. लगातार 28 वर्षों तक आंदोलन रूपी तपस्या आखिर में सफल हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस कार्य की सराहना (CM Hemant Soren cancelled extension of Firing Range) प्रभावित क्षेत्र के लोग खुले दिल से कर रहे हैं. बताया जाता है कि आगामी 26 अगस्त को नेतरहाट के टूटूआपानी में सम्मान समारोह का आयोजन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मानित किया जाएगा.
एक असरे तक चले आंदोलन को अब मिली सफलताः वर्ष 1964 में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की स्वीकृति मिली थी. उसके बाद प्रत्येक 20 वर्ष के बाद इसे अवधि विस्तार मिलता था. तत्कालीन बिहार सरकार ने 1999 में अवधि विस्तार किया था. वर्ष 2022 में एक बार फिर इस फील्ड फायरिंग रेंज का अवधि विस्तार किया जाना था. लेकिन मुख्यमंत्री ने जनहित को ध्यान में रखते हुए नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को पुनः अधिसूचित नहीं करने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की है.
अधिसूचना रद्द करने की मांग को लेकर वर्ष 1994 से चल रहा आंदोलनः इस फील्ड फायरिंग रेंज का विरोध (protest against Firing Range) यहां के ग्रामीण काफी पहले से करते आ रहे हैं. लेकिन वर्ष 1994 से इस प्रस्ताव को रद्द करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन जारी था. नेतरहाट के टुटआपानी नामक स्थान पर जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए लातेहार और गुमला जिला के प्रभावित 245 गांव के लाखों ग्रामीण हर साल अंनदोल करते रहें, साल 1994 से 22 और 23 मार्च को विशाल प्रदर्शन किया था. इस वर्ष 2022 में भी फील्ड फायरिंग रेंज के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में देश के प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई अन्य लोग भी हिस्सा लेने यहां आए थे. ग्रामीणों ने इसके लिए रांची तक पैदल मार्च भी किया था और मुख्यमंत्री से मिलकर फील्ड फायरिंग रेंज के प्रस्ताव को अवधि विस्तार नहीं देने की मांग की थी. ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि विस्तार नहीं करने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी है. फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना को अवधि विस्तार नहीं दिए जाने के बाद लातेहार और गुमला जिला के 245 गांव में एक साथ त्योहार मनाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में राजभवन मार्च, पदयात्रा कर 200 लोग पहुंचे रांची
19 अगस्त शुक्रवार को नेतरहाट के टूटूआपानी के पास सम्मान समारोह आयोजित कर गुमला के विधायक भूषण तिर्की, झारखंड मुक्ति मोर्चा के लातेहार जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, लातेहार जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे समेत अन्य लोगों को जन संघर्ष समिति के द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर विधायक और जिला अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की सरकार है. जनता के हित में जो भी काम होंगे वह काम इस सरकार में पूरा होगा. उन्होंने बताया गया कि 26 अगस्त को इसी स्थान पर सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. जन संघर्ष समिति के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को सम्मानित (Villagers to honor CM) किया जाएगा.