लातेहार: आरागुंडी से गुजरने वाली लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क से होकर हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं. यह सड़क लातेहार प्रखंड को बालूमाथ और चंदवा प्रखंड से जोड़ती है. सरकारी उदासीनता के कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. इस पथ से गुजरने के दौरान लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार होने लगे हैं. स्थिति इतनी भयावह हो गई कि बीमार व्यक्तियों को शहर ले जाने में भी लोगों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है. ग्रामीण किसान संदीप यादव ने कहा कि सड़क काफी जर्जर हो गई है. किसानों को दूध बिक्री करने दूसरे गांव जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खेती के मौसम में खाद, बीज भी लाना मुश्किल हो गया है.
![Villagers reconstruct the road in latehar, bad road condition in Latehar, poor road condition in Latehar, Road Construction Scheme in Jharkhand, Road repair through shramdaan in latehar, लातेहार में सड़क की जर्जर स्थिति, झारखंड में सड़क निर्माण योजना, लातेहार में श्रमदान से सड़क की मरम्मती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8526208_rrrr.jpg)
![Villagers reconstruct the road in latehar, bad road condition in Latehar, poor road condition in Latehar, Road Construction Scheme in Jharkhand, Road repair through shramdaan in latehar, लातेहार में सड़क की जर्जर स्थिति, झारखंड में सड़क निर्माण योजना, लातेहार में श्रमदान से सड़क की मरम्मती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8526208_ggg.jpg)
ये भी पढ़ें- 2020 के अंत तक आएगी कोरोना के खिलाफ वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री
जल्द होगा सड़क निर्माण का कार्य
इस संबंध में पूछने पर लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा कि सड़क जर्जर होने की सूचना उन्हें मिली है. उनका प्रयास होगा कि जल्द ही सड़क का निर्माण करवाया जाए.