ETV Bharat / state

सरकारी तंत्र ने नहीं सुनी फरियाद, ग्रामीणों ने श्रमदान से खुद सड़क को सुधारा - झारखंड में सड़क निर्माण योजना

लातेहार प्रखंड को बालूमाथ और चंदवा प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है. सरकारी उदासीनता के कारण इसकी मरम्मत नहीं हुई तो ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई सड़क.

Villagers reconstruct the road in latehar, bad road condition in Latehar, poor road condition in Latehar, Road Construction Scheme in Jharkhand, Road repair through shramdaan in latehar, लातेहार में सड़क की जर्जर स्थिति,  झारखंड में सड़क निर्माण योजना, लातेहार में श्रमदान से सड़क की मरम्मती
श्रमदान से सड़क की मरम्मती
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:46 PM IST

लातेहार: आरागुंडी से गुजरने वाली लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क से होकर हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं. यह सड़क लातेहार प्रखंड को बालूमाथ और चंदवा प्रखंड से जोड़ती है. सरकारी उदासीनता के कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. इस पथ से गुजरने के दौरान लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार होने लगे हैं. स्थिति इतनी भयावह हो गई कि बीमार व्यक्तियों को शहर ले जाने में भी लोगों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है. ग्रामीण किसान संदीप यादव ने कहा कि सड़क काफी जर्जर हो गई है. किसानों को दूध बिक्री करने दूसरे गांव जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खेती के मौसम में खाद, बीज भी लाना मुश्किल हो गया है.

देखें पूरी खबर
कई लोगों से लगाई फरियाद
ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने सड़क की मरम्मत के लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों से लेकर विधायक और मुखिया तक से गुहार लगाई. सरकारी तंत्र से जुड़े लोग मात्र आश्वासन देकर ग्रामीणों को मूर्ख बनाते रहे. ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क का निर्माण लगभग 20 साल पहले हुआ था. उसके बाद से ना तो कभी इसकी मरम्मत करवाई गई और न ही किसी ने इस सड़क पर कोई ध्यान दिया.
Villagers reconstruct the road in latehar, bad road condition in Latehar, poor road condition in Latehar, Road Construction Scheme in Jharkhand, Road repair through shramdaan in latehar, लातेहार में सड़क की जर्जर स्थिति,  झारखंड में सड़क निर्माण योजना, लातेहार में श्रमदान से सड़क की मरम्मती
श्रमदान से सड़क की मरम्मती
श्रमदान से शुरू की गई सड़क मरम्मत
जब चारों ओर से ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी तो अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करने की योजना बनाई. ग्रामीण नंदकिशोर यादव ने कहा कि सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर चंदा इक्टठा किया और जेसीबी, ट्रैक्टर के माध्यम से सड़क की मरम्मत शुरू करवाई. उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी एक ही गुजारिश है कि इस सड़क को बनवा दिया जाए ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके.
Villagers reconstruct the road in latehar, bad road condition in Latehar, poor road condition in Latehar, Road Construction Scheme in Jharkhand, Road repair through shramdaan in latehar, लातेहार में सड़क की जर्जर स्थिति,  झारखंड में सड़क निर्माण योजना, लातेहार में श्रमदान से सड़क की मरम्मती
सड़क की मरम्मती

ये भी पढ़ें- 2020 के अंत तक आएगी कोरोना के खिलाफ वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री

जल्द होगा सड़क निर्माण का कार्य
इस संबंध में पूछने पर लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा कि सड़क जर्जर होने की सूचना उन्हें मिली है. उनका प्रयास होगा कि जल्द ही सड़क का निर्माण करवाया जाए.

लातेहार: आरागुंडी से गुजरने वाली लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क से होकर हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं. यह सड़क लातेहार प्रखंड को बालूमाथ और चंदवा प्रखंड से जोड़ती है. सरकारी उदासीनता के कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. इस पथ से गुजरने के दौरान लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार होने लगे हैं. स्थिति इतनी भयावह हो गई कि बीमार व्यक्तियों को शहर ले जाने में भी लोगों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है. ग्रामीण किसान संदीप यादव ने कहा कि सड़क काफी जर्जर हो गई है. किसानों को दूध बिक्री करने दूसरे गांव जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खेती के मौसम में खाद, बीज भी लाना मुश्किल हो गया है.

देखें पूरी खबर
कई लोगों से लगाई फरियाद
ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने सड़क की मरम्मत के लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों से लेकर विधायक और मुखिया तक से गुहार लगाई. सरकारी तंत्र से जुड़े लोग मात्र आश्वासन देकर ग्रामीणों को मूर्ख बनाते रहे. ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क का निर्माण लगभग 20 साल पहले हुआ था. उसके बाद से ना तो कभी इसकी मरम्मत करवाई गई और न ही किसी ने इस सड़क पर कोई ध्यान दिया.
Villagers reconstruct the road in latehar, bad road condition in Latehar, poor road condition in Latehar, Road Construction Scheme in Jharkhand, Road repair through shramdaan in latehar, लातेहार में सड़क की जर्जर स्थिति,  झारखंड में सड़क निर्माण योजना, लातेहार में श्रमदान से सड़क की मरम्मती
श्रमदान से सड़क की मरम्मती
श्रमदान से शुरू की गई सड़क मरम्मत
जब चारों ओर से ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी तो अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करने की योजना बनाई. ग्रामीण नंदकिशोर यादव ने कहा कि सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर चंदा इक्टठा किया और जेसीबी, ट्रैक्टर के माध्यम से सड़क की मरम्मत शुरू करवाई. उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी एक ही गुजारिश है कि इस सड़क को बनवा दिया जाए ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके.
Villagers reconstruct the road in latehar, bad road condition in Latehar, poor road condition in Latehar, Road Construction Scheme in Jharkhand, Road repair through shramdaan in latehar, लातेहार में सड़क की जर्जर स्थिति,  झारखंड में सड़क निर्माण योजना, लातेहार में श्रमदान से सड़क की मरम्मती
सड़क की मरम्मती

ये भी पढ़ें- 2020 के अंत तक आएगी कोरोना के खिलाफ वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री

जल्द होगा सड़क निर्माण का कार्य
इस संबंध में पूछने पर लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा कि सड़क जर्जर होने की सूचना उन्हें मिली है. उनका प्रयास होगा कि जल्द ही सड़क का निर्माण करवाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.