ETV Bharat / state

लातेहार में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क किया जाम, आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

लातेहार में शव के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है. इससे हेरहंज पाकी मुख्य सड़क पर यातायात बाधित हो गई है. हालांकि, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

blocked road with dead body in Latehar
लातेहार में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क किया जाम
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 3:21 PM IST

लातेहारः हेरहंज प्रखंड के हेसातू गांव में अवैध संबंध के आरोप में युवक की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को हेरहंज पाकी मुख्य सड़क पर शव के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

यह भी पढ़ेंःअवैध संबंध के आरोप में पंचायत में युवक की पिटाई, जख्मी लड़के की मौत

सड़क जाम किए लोगों ने कहा कि घटना में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ साथ तत्काल उसकी गिरफ्तारी की जाए. ग्रामीणों ने कहा कि युवक के पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ-साथ मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी मांग जब तक प्रशासन पूरा नहीं करते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

देखें वीडियो


सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार प्राथमिकी दर्ज करवाने को लेकर थाना पहुंच रहे हैं. लेकिन थानेदार प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हत्या के मुख्य आरोपी थाने में ही बैठे हैं. इसके बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है, तब तक जाम नहीं हटाएंगे. वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं है. स्थिति यह है कि जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई है.

गुरुवार की रात गांव में पंचायत बुलाई गई थी. इस पंचायत में दिनेश सिंह को महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की गई. इसके साथ ही पंचायत में दिनेश सिंह की पत्नी और उसके अन्य परिजनों की भी पिटाई की गई और 51 हजार रुपये जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया. लेकिन पिटाई की वजह से दिनेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. दिनेश की मृत्यु के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इसके साथ ही युवक की पत्नी ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाने को लेकर आवेदन दी है. लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

लातेहारः हेरहंज प्रखंड के हेसातू गांव में अवैध संबंध के आरोप में युवक की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को हेरहंज पाकी मुख्य सड़क पर शव के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

यह भी पढ़ेंःअवैध संबंध के आरोप में पंचायत में युवक की पिटाई, जख्मी लड़के की मौत

सड़क जाम किए लोगों ने कहा कि घटना में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ साथ तत्काल उसकी गिरफ्तारी की जाए. ग्रामीणों ने कहा कि युवक के पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ-साथ मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी मांग जब तक प्रशासन पूरा नहीं करते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

देखें वीडियो


सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार प्राथमिकी दर्ज करवाने को लेकर थाना पहुंच रहे हैं. लेकिन थानेदार प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हत्या के मुख्य आरोपी थाने में ही बैठे हैं. इसके बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है, तब तक जाम नहीं हटाएंगे. वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं है. स्थिति यह है कि जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई है.

गुरुवार की रात गांव में पंचायत बुलाई गई थी. इस पंचायत में दिनेश सिंह को महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की गई. इसके साथ ही पंचायत में दिनेश सिंह की पत्नी और उसके अन्य परिजनों की भी पिटाई की गई और 51 हजार रुपये जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया. लेकिन पिटाई की वजह से दिनेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. दिनेश की मृत्यु के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इसके साथ ही युवक की पत्नी ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाने को लेकर आवेदन दी है. लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.