लातेहार: जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में आज से विशेष वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई है. चेकिंग अभियान के तहत बरवाडीह थाना चौक पर सब इंस्पेक्टर बंधन भगत के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां बरवाडीह डाल्टनगंज मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की गई और विशेष तौर पर मास्क की अनिवार्यता को लेकर अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें: शहीद कुंदन ओझा के पिता के छलके आंसू, कहा- देश के लिए अपने सभी बेटों को कर सकता हूं कुर्बान
पुलिस अधिकारियों के द्वारा वाहनों के कागजात के साथ-साथ वाहन चालकों और अन्य लोगों की मास्क की भी जांच की गई. इस दौरान कई वाहन चालकों को मास्क नहीं लगाने पर फटकार लगाते हुए चेतावनी देकर पुलिस के द्वारा छोड़ा गया. वहीं, लोगों को मास्क का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की गई.