ETV Bharat / state

Road Accident In Latehar: ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - झारखंड न्यूज

लातेहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है (Two People Killed In Tractor And Bike Collision) और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Road Accident In Latehar
Injured In Hospital
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 8:07 PM IST

लातेहारः लातेहार में मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. मंगलवार की शाम जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मकईयाटांड़ गांव के पास चंदवा-बालूमाथ पथ पर बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो (Two People Killed In Tractor And Bike Collision) गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतकों में एक युवती और एक किशोर शामिल है.

ये भी पढे़ं-Road accident in Latehar: बाराती वाहन और बाइक की टक्कर में दो की मौत

एक ही बाइक पर तीन लोग बालूमाथ से चंदवा जा रहे थेः मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर एक युवक, एक युवती और एक किशोर बालूमाथ चंदवा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी सीधी टक्कर हो (Road Accident In Balumath Police Station Area) गई. जिससे घटनास्थल पर ही युवती और किशोर की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवती की पहचान हेरहंज निवासी प्रमिला कुमारी के रूप में हुई है. जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लियाः वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया. वहीं घायल युवक को तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतकों और घायल के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

तेज रफ्तार बन रहा दुर्घटना का कारणः बताते चलें कि इन दिनों लातेहार जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है. वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि अक्सर दुर्घटना का कारण बनता (Road Accident In Latehar) है. हालांकि प्रशासन की ओर से कभी-कभार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन उसका प्रभाव समाज के लोगों पर नहीं के बराबर पड़ता है. लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस कारण जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है.

लातेहारः लातेहार में मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. मंगलवार की शाम जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मकईयाटांड़ गांव के पास चंदवा-बालूमाथ पथ पर बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो (Two People Killed In Tractor And Bike Collision) गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतकों में एक युवती और एक किशोर शामिल है.

ये भी पढे़ं-Road accident in Latehar: बाराती वाहन और बाइक की टक्कर में दो की मौत

एक ही बाइक पर तीन लोग बालूमाथ से चंदवा जा रहे थेः मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर एक युवक, एक युवती और एक किशोर बालूमाथ चंदवा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी सीधी टक्कर हो (Road Accident In Balumath Police Station Area) गई. जिससे घटनास्थल पर ही युवती और किशोर की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवती की पहचान हेरहंज निवासी प्रमिला कुमारी के रूप में हुई है. जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लियाः वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया. वहीं घायल युवक को तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतकों और घायल के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

तेज रफ्तार बन रहा दुर्घटना का कारणः बताते चलें कि इन दिनों लातेहार जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है. वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि अक्सर दुर्घटना का कारण बनता (Road Accident In Latehar) है. हालांकि प्रशासन की ओर से कभी-कभार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन उसका प्रभाव समाज के लोगों पर नहीं के बराबर पड़ता है. लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस कारण जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.