लातेहार: जिले के लिए रविवार का दिन ब्लैक संडे साबित हुआ. लातेहार में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बालूमाथ अस्पताल में चल रहा है. वहीं सड़क दुर्घटना में एक बाइक जलकर खाक हो गई. इधर, घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
बोलेरो और बाइक की हुई भिड़ंत में बाइक सवार की मौतः पहली घटना जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के मासीलांग गांव के निकट बालूमाथ पथ पर हुई. यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो की मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के चेताग गांव निवासी नीतीश गंझू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि हादसे के बाद बोलेरो मोटरसाइकिल को काफी दूर तक घिसटता रहा. इस कारण मोटरसाइकिल में आग लग गई. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझायी गई. इधर, घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बाइक सवार तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया.
चंदवा में बाइक की टक्कर से एक की मौतः वहीं दूसरी दुर्घटना चंदवा थाना क्षेत्र के मेन रोड पर पेट्रोल पंप के पास हुई. जिसमें एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने दौलत खान नामक व्यक्ति को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में दौलत खान को गंभीर चोट आई थी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तत्काल चंदवा अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, दौलत खान को धक्का मारने वाला बाइक सवार घटनास्थल से फरार हो गया था.
लातेहार में नहीं हो रहा सड़क सुरक्षा नियमों का पालनः गौरतलब हो कि इन दिनों लातेहार में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. हालांकि परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है. वाहनों की गति भीड़भाड़ वाले इलाके में भी काफी तेज रहती है. जिस कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले अधिकांश बाइक सवार अभी भी हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं. जिस कारण सड़क दुर्घटना होने पर सिर में चोट लगने के कारण उनकी जान भी चली जाती है.