ETV Bharat / state

लातेहार में सड़क दुर्घटना, दो की मौत - road accident in latehar

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ-पांकी पथ पर झाबर गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मामले के बार में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Two peole died due to road accident in latehar
Two peole died due to road accident in latehar
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 3:46 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ-पांकी पथ पर झाबर गांव के पास सोमवार को कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई . मोटरसाइकिल चला रहे दुलार गंझु की घटना पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति बुधन गंझु गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग 1 घंटे तक बालूमाथ- पांकी पथ को जाम रखा.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार बालूमाथ निवासी दुलार और बुधन अपने जमीन संबंधित मामले को लेकर बालूमाथ से लातेहार की ओर आ रहे थे. इसी बीच झाबर गांव के पास सामने से आ रही एक कार से उनकी मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना में दुलार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि बुधन गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घायल को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रिम्स जाने के क्रम में रास्ते में उसकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील

लोगों ने किया सड़क जाम

सड़क दुर्घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बालूमाथ पांकी पथ को झाबर गांव के निकट जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि इस पथ पर यात्री वाहन काफी तेज गति से चलते हैं. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन भी नहीं किया जाता है. इसी कारण इस सड़क पर लगातार दुर्घटना होती है और लोग असमय ही मौत के मुंह में चले जाते हैं. ग्रामीण सड़क पर गति अवरोधक बनाने के साथ-साथ मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

आश्वासन के बाद हटा जाम

घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को आश्वस्त किया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत पूरी मुआवजा दिया जाएगा. वहीं सड़क पर गति अवरोधक भी बनाए जाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ-पांकी पथ पर झाबर गांव के पास सोमवार को कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई . मोटरसाइकिल चला रहे दुलार गंझु की घटना पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति बुधन गंझु गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग 1 घंटे तक बालूमाथ- पांकी पथ को जाम रखा.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार बालूमाथ निवासी दुलार और बुधन अपने जमीन संबंधित मामले को लेकर बालूमाथ से लातेहार की ओर आ रहे थे. इसी बीच झाबर गांव के पास सामने से आ रही एक कार से उनकी मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना में दुलार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि बुधन गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घायल को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रिम्स जाने के क्रम में रास्ते में उसकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील

लोगों ने किया सड़क जाम

सड़क दुर्घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बालूमाथ पांकी पथ को झाबर गांव के निकट जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि इस पथ पर यात्री वाहन काफी तेज गति से चलते हैं. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन भी नहीं किया जाता है. इसी कारण इस सड़क पर लगातार दुर्घटना होती है और लोग असमय ही मौत के मुंह में चले जाते हैं. ग्रामीण सड़क पर गति अवरोधक बनाने के साथ-साथ मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

आश्वासन के बाद हटा जाम

घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को आश्वस्त किया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत पूरी मुआवजा दिया जाएगा. वहीं सड़क पर गति अवरोधक भी बनाए जाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.