ETV Bharat / state

Road Accident In Latehar: लातेहार में बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद डाला, दोनों की हुई दर्दनाक मौत - सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन

लातेहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चंदवा थाना क्षेत्र का है. जहां एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-August-2023/jh-lat-accident-two-killed-jh10010_27082023200626_2708f_1693146986_164.jpg
Two Bike Rider Died In Truck Collision In Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 10:52 PM IST

लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क पर रविवार की रात एक बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक में एक महिला भी शामिल है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों लातेहार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले दो लोगः एक की मौत, सड़क दुर्घटना की आशंका

ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचलाः दरअसल, मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक पुरुष और एक महिला लातेहार की ओर आ रहे थे. इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए .इसके बाद ट्रक चालक दोनों को कुचलते हुए ट्रक लेकर फरार हो गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतकों की पहचान भी करना मुश्किल हो गया है. दोनों के शव कई टुकड़ों में बिखर गए हैं.वहीं दुर्घटना के बाद थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर सड़क जाम की स्थिति भी बन गई थी.

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटीः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद चंदवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस दोनों मृतकों की पहचान में जुट गई है. इधर, स्थानीय लोगों की माने तो मोटरसाइकिल सवार सड़क के किनारे से जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में लेते हुए दोनों लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद ट्रक चालक तेजी से ट्रक चला कर फरार हो गया.

रफ्तार बना कालः जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना का ग्राफ काफी बढ़ गया है. आए दिन हादसे में लोगों की जान जा रही है. इसमें वाहनों का तेज रफ्तार दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण निकल कर सामना आ रहा है. हालांकि पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाता है, लेकिन वाहन चालक सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन ही नहीं कर रहे हैं. सबसे अधिक दुर्घटना ट्रक और हाइवा चालकों के कारण ही होती है. ट्रक और हाईवा चालक भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी काफी तेज गति से वाहन चलाते हैं. जिस कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से मांग की है कि भीड़ वाले इलाके में बड़े वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए नियम बनाए जाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके.

लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क पर रविवार की रात एक बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक में एक महिला भी शामिल है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों लातेहार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले दो लोगः एक की मौत, सड़क दुर्घटना की आशंका

ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचलाः दरअसल, मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक पुरुष और एक महिला लातेहार की ओर आ रहे थे. इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए .इसके बाद ट्रक चालक दोनों को कुचलते हुए ट्रक लेकर फरार हो गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतकों की पहचान भी करना मुश्किल हो गया है. दोनों के शव कई टुकड़ों में बिखर गए हैं.वहीं दुर्घटना के बाद थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर सड़क जाम की स्थिति भी बन गई थी.

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटीः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद चंदवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस दोनों मृतकों की पहचान में जुट गई है. इधर, स्थानीय लोगों की माने तो मोटरसाइकिल सवार सड़क के किनारे से जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में लेते हुए दोनों लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद ट्रक चालक तेजी से ट्रक चला कर फरार हो गया.

रफ्तार बना कालः जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना का ग्राफ काफी बढ़ गया है. आए दिन हादसे में लोगों की जान जा रही है. इसमें वाहनों का तेज रफ्तार दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण निकल कर सामना आ रहा है. हालांकि पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाता है, लेकिन वाहन चालक सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन ही नहीं कर रहे हैं. सबसे अधिक दुर्घटना ट्रक और हाइवा चालकों के कारण ही होती है. ट्रक और हाईवा चालक भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी काफी तेज गति से वाहन चलाते हैं. जिस कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से मांग की है कि भीड़ वाले इलाके में बड़े वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए नियम बनाए जाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.