ETV Bharat / state

TSPC के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, कई मामले हैं दर्ज - Area Commander Anil Oraon

लातेहार एसपी के सामने नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर अनिल उरांव (Area Commander Anil Oraon) उर्फ बादल जी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उसके आत्मसमर्पण को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस की नई दिशा कार्यक्रम (Nae Disa Program) के तहत अनिल ने आत्मसमर्पण किया है.

tspc-area-commander-anil-oraon-surrender-in-latehar
नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 5:38 PM IST

लातेहार: नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर अनिल उरांव (Area Commander Anil Oraon) उर्फ बादल जी ने रविवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा (DIG Rajkumar Lakra) और लातेहार एसपी अंजनी अंजन के सामने नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. अनिल उरांव उर्फ बादल जी नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर के रूप में लातेहार और चतरा जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सक्रिय था. उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढे़ं: एक लाख की इनामी नक्सली उषा किस्कु सहित तीन ने किया सरेंडर, जानिए किन वारदातों को दिया था अंजाम

झारखंड सरकार के नई दिशा कार्यक्रम से प्रभावित होकर नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर अनिल उरांव ने आत्मसमर्पण कर दिया. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने अनिल उरांव को गुलदस्ता देकर समाज के मुख्यधारा में लौटने की बधाई दी.

देखेें पूरी खबर

अनिल ने विवाद के कारण छोड़ा था जेजेएमपी का साथ

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरक गांव का रहने वाला अनिल उरांव नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) में सक्रिय था, लेकिन विवाद होने के कारण उसने संगठन को छोड़ दिया. बाद में अनिल टीएसपीसी के साथ मिलकर काम करने लगा. वह एरिया कमांडर के रूप में लातेहार और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय था.


झारखंड की पुर्नवास नीति सबसे बेहतर

डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि झारखंड की पुनर्वास नीति पूरे देश में सबसे बेहतर है, जो भी नक्सली समाज की मुख्यधारा से भटक गए हैं, वह सरकार के इस नीति का लाभ उठाकर आत्मसमर्पण कर दें. यदि नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो अंत में उन्हें पुलिस के हाथों नुकसान उठाना ही पड़ेगा.

इसे भी पढे़ं: नया साल-नया संकल्पः नक्सलवाद खात्मे के लिए पुलिस की विशेष प्लानिंग, सरेंडर पॉलिसी होगी मजबूत



जानवरों की तरह जिंदगी हो गई थी

आत्मसमर्पण करने वाले अनिल उरांव ने कहा कि नक्सली संगठन में रहने वाले लोगों की जिंदगी जानवरों से भी बदतर होती है. सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उसने आत्मसमर्पण किया है. अनिल ने अपने साथियों से भी समाज के मुख्यधारा में लौटकर अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन बिताने की अपील की है.

लातेहार: नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर अनिल उरांव (Area Commander Anil Oraon) उर्फ बादल जी ने रविवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा (DIG Rajkumar Lakra) और लातेहार एसपी अंजनी अंजन के सामने नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. अनिल उरांव उर्फ बादल जी नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर के रूप में लातेहार और चतरा जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सक्रिय था. उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढे़ं: एक लाख की इनामी नक्सली उषा किस्कु सहित तीन ने किया सरेंडर, जानिए किन वारदातों को दिया था अंजाम

झारखंड सरकार के नई दिशा कार्यक्रम से प्रभावित होकर नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर अनिल उरांव ने आत्मसमर्पण कर दिया. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने अनिल उरांव को गुलदस्ता देकर समाज के मुख्यधारा में लौटने की बधाई दी.

देखेें पूरी खबर

अनिल ने विवाद के कारण छोड़ा था जेजेएमपी का साथ

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरक गांव का रहने वाला अनिल उरांव नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) में सक्रिय था, लेकिन विवाद होने के कारण उसने संगठन को छोड़ दिया. बाद में अनिल टीएसपीसी के साथ मिलकर काम करने लगा. वह एरिया कमांडर के रूप में लातेहार और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय था.


झारखंड की पुर्नवास नीति सबसे बेहतर

डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि झारखंड की पुनर्वास नीति पूरे देश में सबसे बेहतर है, जो भी नक्सली समाज की मुख्यधारा से भटक गए हैं, वह सरकार के इस नीति का लाभ उठाकर आत्मसमर्पण कर दें. यदि नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो अंत में उन्हें पुलिस के हाथों नुकसान उठाना ही पड़ेगा.

इसे भी पढे़ं: नया साल-नया संकल्पः नक्सलवाद खात्मे के लिए पुलिस की विशेष प्लानिंग, सरेंडर पॉलिसी होगी मजबूत



जानवरों की तरह जिंदगी हो गई थी

आत्मसमर्पण करने वाले अनिल उरांव ने कहा कि नक्सली संगठन में रहने वाले लोगों की जिंदगी जानवरों से भी बदतर होती है. सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उसने आत्मसमर्पण किया है. अनिल ने अपने साथियों से भी समाज के मुख्यधारा में लौटकर अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन बिताने की अपील की है.

Last Updated : Aug 8, 2021, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.