लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुरूद घाटी में सोमवार को एक ट्रक असंतुलित होकर खाई में जा गिरा. यह दुर्घटना इतना भीषण था कि खाई में गिरने के बाद ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में ट्रक के ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए है.
दरअसल, उड़ीसा से सामान लेकर हरिद्वार की ओर यह ट्रक जा रहा था. इसी बीच कुरूद घाटी के दुर्गा मोड़ के पास ट्रक असंतुलित होकर सीधे खाई में जा गिरा. हालांकि घटना के बाद चालक और खलासी घायल होने के बावजूद किसी तरह जान बचाकर ट्रक से बाहर निकले. इसके थोड़ी देर बाद ट्रक में आग लग गई और पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. ट्रक के चालक और खलासी को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
ये भी देखें- सरकारी उपेक्षाओं का दंश झेल रहे जामताड़ा के किसान, अबतक नहीं मिली सुखाड़ मुआवजे की राशि
जानकारी के अनुसार घाघरा से चंदवा की ओर जाने वाली सड़क पर बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लग जाने के कारण बड़ी गाड़ियां महुआडांड़ के रास्ते डाल्टेनगंज होते हुए गंतव्य की ओर जा रही है. इस रास्ते पर कई खतरनाक मोड़ है. रास्ते से अनजान होने के कारण ही चालक का संतुलन बिगड़ गया और यह दुर्घटना घटी. घाटी में ट्रक के गिरने और उसमें आग लगने की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ वहां लग गई थी. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.