लातेहारः पलामू टाइगर रिजर्व एरिया में तेंदुआ ने वन विभाग के ट्रैकर सूर्यनाथ यादव पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया(Tracker injured in leopard attack). हालांकि सूर्यनाथ ने बहादुरी का परिचय देते हुए खुद को बचाया और तेंदुआ को भागने पर मजबूर कर दिया. रविवार को घायल सूर्यनाथ यादव का इलाज गारू रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.
दरअसल शनिवार की रात सूर्यनाथ यादव पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बारेसांड वन क्षेत्र अंतर्गत सांभर इनक्लोजर एरिया में ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच शिकार की तलाश में एक तेंदुआ सांभर इनक्लोजर एरिया में पहुंच गया. तेंदुआ ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैकर सूर्यनाथ यादव पर अचानक हमला कर दिया(Tracker injured in leopard attack). तेंदुआ के हमले से सूर्यनाथ यादव घायल हो गया परंतु उसने हिम्मत नहीं हारी. सूर्यनाथ ने बहादुरी का परिचय देते हुए तेंदुए से खुद को बचाया और उसे भागने पर मजबूर कर दिया. सुबह वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल ट्रैकर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. ट्रैक्टर सूर्यनाथ के हाथ और शरीर के कुछ भाग पर चोट लगे हैं.
पीटीआर में तेंदुआ मिलना सुखदः पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तेंदुआ की उपस्थिति वन विभाग के लिए सुखद माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में बाघ भी वन विभाग के द्वारा ट्रेस किया गया था. बाघ और तेंदुआ जैसे जीव के पीटीआर इलाके में रहने से बेतला पार्क में भ्रमण करने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने की संभावना हुई है.
1 अक्टूबर से खुल जाएगा बेतला पार्कः जानकारी के अनुसार प्रजनन काल को लेकर जुलाई से बंद हुए बेतला नेशनल पार्क को आम लोगों के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा. इसके बाद पर्यटक बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण कर जानवरों का दीदार कर सकेंगे. पीटीआर इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम उसे ट्रेस करने में जुट गई है.
पलामू टाइगर रिजर्व में तेंदुए ने ट्रैकर को किया घायल, ट्रेस करने में जुटी वन विभाग की टीम
पलामू टाइगर रिजर्व एरिया(Palamu Tiger Reserve) में ड्यूटी पर तैनात ट्रैकर ने घायल कर दिया. घायल ट्रैकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वन विभाग पलामू टाइगर रिजर्व एरिया में तेंदुआ के दिखने को सुखद मान रहा है.
लातेहारः पलामू टाइगर रिजर्व एरिया में तेंदुआ ने वन विभाग के ट्रैकर सूर्यनाथ यादव पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया(Tracker injured in leopard attack). हालांकि सूर्यनाथ ने बहादुरी का परिचय देते हुए खुद को बचाया और तेंदुआ को भागने पर मजबूर कर दिया. रविवार को घायल सूर्यनाथ यादव का इलाज गारू रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.
दरअसल शनिवार की रात सूर्यनाथ यादव पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बारेसांड वन क्षेत्र अंतर्गत सांभर इनक्लोजर एरिया में ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच शिकार की तलाश में एक तेंदुआ सांभर इनक्लोजर एरिया में पहुंच गया. तेंदुआ ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैकर सूर्यनाथ यादव पर अचानक हमला कर दिया(Tracker injured in leopard attack). तेंदुआ के हमले से सूर्यनाथ यादव घायल हो गया परंतु उसने हिम्मत नहीं हारी. सूर्यनाथ ने बहादुरी का परिचय देते हुए तेंदुए से खुद को बचाया और उसे भागने पर मजबूर कर दिया. सुबह वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल ट्रैकर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. ट्रैक्टर सूर्यनाथ के हाथ और शरीर के कुछ भाग पर चोट लगे हैं.
पीटीआर में तेंदुआ मिलना सुखदः पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तेंदुआ की उपस्थिति वन विभाग के लिए सुखद माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में बाघ भी वन विभाग के द्वारा ट्रेस किया गया था. बाघ और तेंदुआ जैसे जीव के पीटीआर इलाके में रहने से बेतला पार्क में भ्रमण करने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने की संभावना हुई है.
1 अक्टूबर से खुल जाएगा बेतला पार्कः जानकारी के अनुसार प्रजनन काल को लेकर जुलाई से बंद हुए बेतला नेशनल पार्क को आम लोगों के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा. इसके बाद पर्यटक बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण कर जानवरों का दीदार कर सकेंगे. पीटीआर इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम उसे ट्रेस करने में जुट गई है.