लातेहार : हर साल 14 अप्रैल को सविंधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती मनाई जाती है. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच नियमों का पालन करते हुए बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ. बाबासाहब की प्रतिमा स्थल पर विधायक रामचंद्र सिंह ने सामान्य तरीके से प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और बाबासाहब को नमन किया.
विधायक ने देश के इस संकट की घड़ी में सभी देशवासियों से एकता और भाईचारे के साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ने का आह्वान किया और देश हित में लॉकडाउन का पालन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को सहयोग देने की अपील की. विधायक रामचंद्र सिंह ने इस महामारी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले सभी योद्धाओं का भी आभार जताया.