लातेहार: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर सूरज लोहरा समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में सूरज के अलावा अनिल लोहरा और कमलेश्वर सिंह शामिल हैं. सभी लातेहार के रहनेवाले हैं.
दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और जोनल कमांडर लवलेश गंझू के नेतृत्व में उग्रवादियों का एक दस्ता सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव के पास इकट्ठा हुआ है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की ओर से डीएसपी संतोष मिश्रा और पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की गयी. पुलिस के आने की सूचना पाकर उग्रवादी वहां से भागने लगे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अन्य उग्रवादी वहां से भाग गये.
हथियार और वाहन बरामद: पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल के अलावा कई जिंदा गोलियों समेत बड़ी संख्या में अन्य सामान बरामद किया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो मौके से दो मोटरसाइकिल और एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है.
पारा शिक्षक है कामेश्वर सिंह : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कामेश्वर सिंह पारा शिक्षक भी है. यह मुख्य रूप से नक्सलियों को सुविधाएं मुहैया कराने का काम करता था. रात में भी उसके घर पर नक्सलियों का जमावड़ा लगा रहता था. छापेमारी टीम में डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह, राज रोशन सिन्हा, दिवाकर धोबी, कुबेर प्रसाद देव, नागेश्वर महतो, उमापद महतो व अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी
यह भी पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ को ध्वस्त करने में सफल हुए सुरक्षाबल, अंतिम चरण में लड़ाई: हेमंत सोरेन
यह भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त और हाइडआउट तबाह, मौके से मिला एक आईईडी बम को किया नष्ट