ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, मोटरसाइकिल से जा रहे थे स्कूल - Jharkhand news

लातेहार में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई है. वे नवागढ़ प्लस टू हाई स्कूल में पदास्थापित थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. Teacher dies in road accident.

Teacher dies in road accident
Teacher dies in road accident
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2023, 12:30 PM IST

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र में रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर देवबार मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में हाई स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक मोहम्मद सरफराज सतबरवा पलामू के रहने वाले थे. वर्तमान में वे लातेहार सदर प्रखंड के नवागढ़ प्लस टू हाई स्कूल में पदस्थापित थे. गुरुवार को सतबरवा से लातेहार आने के क्रम में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: चतरा में सड़क दुर्घटना, टैंकर पलटने से ड्राइवर की मौत

दरअसल दीपावली की छुट्टी होने के बाद मोहम्मद सरफराज अपने घर सतबरवा गए हुए थे. गुरुवार को वे अपनी मोटरसाइकिल से वापस लातेहार के नवागढ़ गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में शिक्षक मोहम्मद सरफराज बुरी तरह घायल हो गए. रास्ते से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अख्तर ने जब उन्हें घायल देखा तो अपने वाहन से मनिका अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने घायल शिक्षक को मृत घोषित कर दिया.

लापरवाही बनी जानलेवा: सड़क दुर्घटना में जिस शिक्षक की मौत हुई है, वह सतबरवा स्थित अपने घर से सदर प्रखंड के नवागढ़ मोटरसाइकिल से जा रहे थे. लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मोटरसाइकिल की सवारी करने के बावजूद उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था. जब ट्रक उन्हें टक्कर मारी तो उनके सिर में ही गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई. अगर शिक्षक हेलमेट का प्रयोग करते तो शायद उनकी जान बच सकती थी.

पुलिस के अधिकारियों ने दिखाई: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने दलबल के साथ तत्काल अस्पताल पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घटना की जानकारी लेने के पश्चात मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदस्य अस्पताल भेज दिया गया है.

वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर भी पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि जब भी दोपहिया वाहन से निकलें तो हेलमेट का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना अपनी सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है.

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र में रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर देवबार मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में हाई स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक मोहम्मद सरफराज सतबरवा पलामू के रहने वाले थे. वर्तमान में वे लातेहार सदर प्रखंड के नवागढ़ प्लस टू हाई स्कूल में पदस्थापित थे. गुरुवार को सतबरवा से लातेहार आने के क्रम में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: चतरा में सड़क दुर्घटना, टैंकर पलटने से ड्राइवर की मौत

दरअसल दीपावली की छुट्टी होने के बाद मोहम्मद सरफराज अपने घर सतबरवा गए हुए थे. गुरुवार को वे अपनी मोटरसाइकिल से वापस लातेहार के नवागढ़ गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में शिक्षक मोहम्मद सरफराज बुरी तरह घायल हो गए. रास्ते से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अख्तर ने जब उन्हें घायल देखा तो अपने वाहन से मनिका अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने घायल शिक्षक को मृत घोषित कर दिया.

लापरवाही बनी जानलेवा: सड़क दुर्घटना में जिस शिक्षक की मौत हुई है, वह सतबरवा स्थित अपने घर से सदर प्रखंड के नवागढ़ मोटरसाइकिल से जा रहे थे. लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मोटरसाइकिल की सवारी करने के बावजूद उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था. जब ट्रक उन्हें टक्कर मारी तो उनके सिर में ही गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई. अगर शिक्षक हेलमेट का प्रयोग करते तो शायद उनकी जान बच सकती थी.

पुलिस के अधिकारियों ने दिखाई: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने दलबल के साथ तत्काल अस्पताल पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घटना की जानकारी लेने के पश्चात मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदस्य अस्पताल भेज दिया गया है.

वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर भी पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि जब भी दोपहिया वाहन से निकलें तो हेलमेट का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना अपनी सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.