लातेहार: कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने के बीच केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर और छात्रों को लाने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. इसी के तहत मजदूरों के वापस आने के बाद रविवार को अहले सुबह छात्रों का समूह विशेष वाहन के जरिए थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में बरवाडीह पहुंचा. थाना प्रभारी ने कोटा से वापस लौटे सभी छात्र छात्राओं को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने का काम किया.
ये भी देखें- धनबाद: कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR, सोशल डिस्टेसिंग पालन न करने का आरोप
लॉकडाउन के बीच सुरक्षित अपने घर पहुंचने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे में खुशी का माहौल देखा गया. सरकार के उठाए गए इस ऐतिहासिक कदम का छात्र-छात्राओं के साथ-साथ परिवार के लोगों ने भी स्वागत करते हुए राज्य की हेमंत सरकार का आभार व्यक्त किया.