लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिसिया गांव में रिश्ते को कलंकित करते हुए एक पुत्र ने पिता की हत्या कर दी. हालांकि बाद में हत्यारे पुत्र ने खुद ही थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण भी कर दिया. दरअसल तिसिया गांव निवासी सिमोन नगेसिया और उसके पुत्र मंटू नगेसिया के बीच खेत जुताई को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गए. इसी दौरान मंटू ने डंडे से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया. जिससे सिमोन नागेशिया बुरी तरह घायल हो गया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत भी हो गई.
घटना के बाद हत्यारा पुत्र मंटू नगेसिया खुद ही लातेहार के बारेसांड थाना में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीण इसीदौर नगेसिया और सुनील नगेसिया ने बताया कि पिता और पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी के बाद मंटू ने अपने पिता सिमोन नगेसिया की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- यहां बादल उमड़ते ही घरों और गुफाओं में छिप जाते हैं लोग, जानिए वजह
ग्रामीणों ने बताया कि सिमोन नगेसिया के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा मंटू घर में ही रहता था. वहीं छोटा बेटा बाहर कमाने गया है. ऐसे में मृतक के अंतिम संस्कार की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. मृतक के दूसरे बेटे को घटना की जानकारी दे दी गई है. परंतु लॉकडाउन के कारण घर वापस आने में भारी परेशानी हो रही है. घटनास्थल जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.