लातेहार: जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी. हत्यारे बेटे ने अपने 65 वर्षीय पिता के शव को एक सूखे कुएं में डालकर जलाने का प्रयास भी किया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने हत्यारे को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत होलॉन्ग गांव की है. जानकारी के अनुसार गांव के निवासी जब्बार खान और उसके पिता सहदुल खान में किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. आरोपी जब्बार खान मानसिक रूप से विक्षिप्त था. आपसी विवाद में ही कुछ दिन पूर्व ही जब्बार खान ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी और शव को एक कुएं में डाल कर जलाने का प्रयास भी किया था. इधर, पिछले कई दिनों से सहदुल खान के गायब होने से उनके परिजन परेशान थे.
कुएं से दुर्गंध उठने पर लोगों को हुआ शक
इसी बीच गांव के सूखे कुएं से दुर्गंध आने पर लोगों को शक हुआ. जब लोगों ने कड़ाई के साथ पूछताछ की तो आरोपी जब्बार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने पिता की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया है. उसने यह भी स्वीकार किया कि हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया था.
ये भी पढ़ें- झारखंड में शनिवार को मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, 72 मरीज मिलने के बाद कुल संख्या पहुंची 574
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रविवार को गांव के उप मुखिया नौशाद आलम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आरोपी बेटे को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है.