लातेहार: लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग आठ क्विटल गांजा जब्त किया है. बरामद गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. तस्कर भुवनेश्वर से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. इसी दौरान वह एक होटल में रुका. इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा.
एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गांजा की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिली कि गांजा से भरा एक वाहन चंदवा थाना क्षेत्र स्थित मूर्तियां गांव के पास एक होटल में रुका हुआ है. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाकर होटल में छापेमारी की गई. पुलिस ने होटल के पास खड़ी वाहन की जांच की तो उसमें 25 प्लास्टिक के बैग में पैक लगभग 8 क्विंटल गांजा बरामद किया. पुलिस ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के सिकंदर निवासी शंकर सिंह को भी गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ गुमला पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में बरामद की गई विस्फोटक सामग्री
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि तस्कर भुवनेश्वर से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. इसी दौरान वह चंदवा के एक होटल में रुका था. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि तस्करी के मामले में जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है. जल्द पुलिस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसेगी. लातेहार जिले में इससे पहले भी पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से ले जाए जा रहे गांजे को बरामद किया था.