लातेहारः जिले में मंगलवार को अलग-अलग प्रखंडों में हुए वज्रपात ने एक महिला की जीवन लीला खत्म कर दी. वहीं सात मवेशियों को भी मौत की नींद सुला दिया, जबकि दो लोग वज्रपात में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दरअसल वज्रपात की पहली घटना मंगलवार की शाम बारियातु प्रखंड के मनातू गांव में घटी. यहां खेत में सुनीता देवी काम कर रहीं थीं.
यह भी पढ़ेंः नक्सलियों से मुठभेड़ में बच निकला एरिया कमांडर, जवानों ने खदेड़कर सहयोगी को पकड़ा
इसी बीच अचानक वज्रपात हुई और उसकी चपेट में महिला आ गयी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं थोड़ी दूर पर काम कर रहा एक मजदूर भी घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तत्काल इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा था.
हेरहंज में घटी दूसरी घटना
वज्रपात की दूसरी घटना हेरहंज प्रखंड के नवादा गांव में घटी. जहां वज्रपात की चपेट में आने से सूरजमनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
चंदवा में 7 मवेशियों की मौत
वज्रपात की चपेट में आने से चंदवा प्रखंड में सात पशुओं की मौत हो गयी. यहां प्रखंड अंतर्गत आन गांव में बारिश के बाद हुई वज्रपात की चपेट में आने से रिगुल भुइयां की पुत्री रूपमणि देवी (23) गम्भीर रूप से घायल हो गयीं, वहीं वज्रपात के चपेट में आने से रिगुन भुइयां के 2 पशुधन एक गाय व एक बैल की मौत भी हो गयी. घायल युवती का उपचार घर पर चल रहा है. उधर नगर गांव में वज्रपात होने से पांच मवेशियों की मौत हो गयी.