लातेहार: जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चुगरु पंचायत की मुखिया लाक्षो देवी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात उस वक्त हुई, जब घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे. चोरों ने नकद रुपए समेत घर के कई सामन लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी दिनेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की बारीकी से जांच की. पुलिस ने चोरी के क्रम में ताला तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए कुछ सामानों को भी जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द इस चोरी की घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.