लातेहारः जिला में तेज रफ्तार के कहर ने दो युवकों की जान ले ली. जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा मैक्लुस्कीगंज रोड पर दो बाइक की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में हेचकल तिर्की और छोटू गंझू की मौत हो गयी. दोनों चंदवा प्रखंड के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें- Road Accident In Sahibganj: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक हालत कभी नाजुक
लातेहार में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर विपरीत दिशा से चार युवक आ रहे थे. इसी बीच चंदवा मैक्लुस्कीगंज पथ पर कुसुमटोली के पास तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार काफी दूर जा गिरे. इस दुर्घटना के बाद चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की मदद से घायलों को चंदवा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हेचकल तिर्की को मृत घोषित कर दिया. वहीं इलाज के दौरान छोटू गंझु की भी मौत हो गयी. जबकि घटना में घायल शहदेव गंझू और अमित गंझू को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. ये सभी चंदवा प्रखंड के ही रहने वाले हैं.
पुलिस ने कब्जे में लिया शवः इस घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की और मौके से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक और घायल युवकों के परिजनों को भी दे दी. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लापरवाही बना दुर्घटना का कारणः बताया जा रहा है कि बाइक सवारों की लापरवाही के कारण उनकी जान चली गई. बाइक पर चल रहे चारों युवकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. ऐसे में दुर्घटना के बाद उनके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दो युवकों की मौत हुई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अगर ये युवक हेलमेट लगाए हुए होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी. बता दें कि लातेहार पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग प्रशासन की बातों को नजरअंदाज कर सड़क सुरक्षा के नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में मामूली दुर्घटना होने पर भी उन्हें गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.