लातेहार: एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर एक लाख रुपए का इनामी नक्सली जितेंद्र गंझू उर्फ जीवन को गिरफ्तार कर लिया (Reward Naxalite Jitendra Ganjhu arrested). जितेंद्र उर्फ जीवन चंदवा थाना क्षेत्र के दुद्धीमाटी गांव का रहने वाला है. यह नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते का सदस्य है.
ये भी पढ़ें- रांची पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को किया गिरफ्तार, पीएलएफआई से जुड़ा है मास्टरमाइंड
दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी जितेंद्र अपने गांव दुद्धीमाटी के आसपास भ्रमण कर रहा है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस की टीम नाकाबंदी करते हुए गांव में छापामारी की. पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया. गिरफ्तार उग्रवादी पर सरकार की ओर से एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित है.
कई मामलों का है आरोपी: गिरफ्तार उग्रवादी जीवन पर विभिन्न क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और झारखंड पुलिस ने एक लाख का इनाम इस पर रखा है. एसडीपीओ संतोष मिश्र ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाकर छापामारी करने गांव गई तो उग्रवादी भागने का प्रयास किया. परंतु पुलिस ने उसे धर दबोचा. बाद में पूछताछ के क्रम में उग्रवादी ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
छापामारी दल में यह थे शामिल: उग्रवादी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, स्पेक्टर मदन शर्मा, सब इंस्पेक्टर नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, सुनील टूटी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही. जितेंद्र की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों को झटका लगा है.